World No-Tobacco Day जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित: नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गोड़

WhatsApp Image 2023-05-31 at 4.21.02 PMWhatsApp Image 2023-05-31 at 4.21.02 PM

HEADLINES HINDUSTAN: तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जनपद सहारनपुर में आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में। “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” World No-Tobacco Day के अवसर पर जनपद में जनजागरूकता हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजीव मांगलिक द्वारा समस्त स्वास्थय विभाग व अन्य विभागों को अपने – अपने कार्यालयों पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।

District Tobacco Control Program जिला तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गोड़ Nodal Officer Mrs. Shivanka God द्वारा आज सहारनपुर के समस्त सामुदायिक, प्राथमिक एवम हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर तम्बाकू सेवन न करने के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।

World No-Tobacco Day विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज दिल्ली रोड में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat

जिसमें जिला सलाहकार श्री मुदस्सर अली द्वारा धुम्रपान/ तम्बाकू सेवन से होने वाली हानियो /रोगो के बारे में जानकारी दी गई व सेकिन्ड हेन्ड स्मोक से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया व युवाओं में बढती नशे कि आदत को लेकर चर्चा की गई एवम्‌ नशो से दूर रहने के उपाये व सम्बन्धित जानकारी दी गई। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat

इस क्रम में डॉक्टर सत्य प्रकाश, डॉ कुनाल जैन, DPM खालिद हसन, डॉ अर्शी, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा ए0एन0एम0 प्रशिक्षण केंद्र के छात्राओं हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवम छात्राओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा इस अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat

P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line