जिलाधिकारी ने की विद्युत विभाग के समस्त वाणिज्यिक बिन्दुओ की विस्तृत समीक्षा

c6daeaa3-5e3a-43c8-8824-d5138a22ae91c6daeaa3-5e3a-43c8-8824-d5138a22ae91

 HEADLINES HINDUSTAN (सू0वि0)। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में संाय 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के समस्त वाणिज्यिक बिन्दुओ की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में समस्त अधिकारियो को जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियो से सम्पर्क बनाये रखने हेतु एंव क्षेत्र में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने ऐसे विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं से मधुर व्यवहार करने तथा राजस्व वसूली बढाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिनकी 01 से अधिक बार आर0सी0 निर्गत की गयी हो एंव 01 से अधिक बार विद्युत चोरी में संलिप्त उपभोक्ताओ से राजस्व वसूली करने हेतु सूची प्रशासन को प्रेषित की जाए। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

सहारनपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ऐसे फीडर जिनकी लाईन हानियॉ अधिक है उनकी लाईन हानियों को कम करने के निर्देश दिये गये।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को आवासीय एवं विभागीय परिसर पर फलदार वृक्ष लगाने के लिए कहा गया।
बैठक में जनपद सहारनपुर के विद्युत विभाग के समस्त अधीक्षण अभियन्ता, अधिषासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी एंव अवर अभियन्ता उपस्थित रहे। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

AddThis Website Tools
P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line