21 सितम्बर 2022 को विश्व अल्जाइमर्स दिवस वृद्धजनों किया सम्बोधित: नोडल अधिकारी शिवाका गौड

सहारनपुर:HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat विश्व अल्जाइमर्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के मानसिक स्वस्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा वृद्धा आश्रम जे० वी० जेन कॉलेज रोड, मानव मंदिर में परीक्षण व उपचार शिविर का आयोजन किया गया। अल्जाइमर्स डे जो कि वृद्धजनों से विशेष रूप से सम्बंधित है, इसलिए वृद्धजनो से खास बातचीत एंव सलाह प्रदान करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 संजीव मांगलीक तथा नोडल अधिकारी शिवाका गौड द्वारा शिविर में स्वय पहुँचकर वहाँ उपस्थित वृद्धजनो को सम्बोधित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वृद्धजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृद्धजन बड़े छायादार वृक्ष हैं जो खुद मजबूती से खड़े रहकर दूसरों को सरक्षण प्रदान करते हैं. उन्होने कहा कि आपको खुद को स्वस्थ रहने के लिए आपस में बातचीत करनी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा खुश रहना चाहिए एव दिनचर्या को नियमित रखना चाहिए।

नोडल अधिकारी द्वारा वृद्धजनो से बातचीत की गयी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी। शिविर में मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ से अंशिका सिंह द्वारा वृद्धजनो का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही साथ मानसिक स्वास्थ्य ओ०पी०डी० के दिवस एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी एवं आवश्यकता पड़ने पर जिला चिकित्सालय के कमरा नं0 34(ए) में सोमवार बुधवार शुक्रवार को आने की सलाह दी गयी।

जलपान के पैकेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ से विभु प्रताप सिंह, एन0सी0डी0 सेल से मुदस्सर अली उपस्थित रहे।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

AddThis Website Tools
P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line