राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत वेंडर लाइजेसिंग प्रणाली लागु करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला: मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजिव मांगलिक

सहारनपुर:HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat दिनांक 28.09.2022 को जनपद सहारनपुर राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत वेंडर लाइजेसिंग प्रणाली लागु करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला के सम्बंध में। आज दिनांक 28.09.2022 को जनपद सहारनपुर में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजिव मांगलिक एवम्‌ उप नगर आयुक्त श्री दिनेश यादव के निर्देशानुसार जिला तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गोड़ द्वारा वेंडर लाइसेंसिग प्रणाली लागु करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाल का आयोजन किया गया।

कार्यशाला मे का मुख्य उदेशय जनपद सहारनपुर को तम्बाकू मुक्त बनाना रहा। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश वॉलेटरी हेल्‍थ एसोसिएशन के रीजनल को ऑडिनेटर श्री सुरजीत सिंह द्वारा नगर निगम के राजस्व अधिकारी, सैनिटरी इंस्पेक्टर व अन्य सम्बन्धित क्रर्मचारीयों को जनपद सहारनपुर में तम्बाकू विक्रेतओ हेतु वेंडर लाइसेंसिग प्रणाली लागु करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

जिसके द्वारा आने वाले समय में सहारनपुर नगर में तम्बाकू विक्रेतओ हेतु वेंडर लाइसेंसिग प्रणाली को लागु किया जायेग तम्बाकू विक्रेतन हेतु सभी विक्रेतओ को नगर निगम से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा जिसके अन्तर्गत तम्बाकू विक्रेता द्वारा समस्त कोटपा – 2003 अधिनियम के कानुनो का पालन किया जायेगा।

जिसके नियम कुछ इस प्रकार से रहेंगे 18 साल से कम उम्र के बच्चों को तम्बाकू बेचने पर प्रावधानों के अनुसार दंड एंव तय अवधि की सजा होगी। इसके अतिरिक्त यह नियम लागू किया जाएगा कि तम्बाकू की दुकानों पर अन्य खाद्य सामग्री बिस्किट, चॉकलेट आदि जैसी चीजें नही बेची जाएगी व उल्लघन करने वालों पर नगर निगम द्वारा नामित अधिकारी व प्रर्वतन दल द्वारा कोटपा – 2003 अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की जायेगा। कार्यशाला में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से श्री मुदस्सर अली (जिला सलाहकार) द्वारा जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा तम्बाकू सेवन न करने हेतु चलाये जा रहे ग्राम जन – जागरूकता कार्यक्रम व कोटपा – 2003 अधिनियम के उल्लद्यन करने वालों पर जुर्माना एवम्‌ तम्बाकू सेवन करने वालो हेतु टी0बी0 अस्पताल के कमरा न0 14 में स्थित तम्बाकू उन्‍नमूलन सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

https://headlineshindustan.com/

P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line