जिलाधिकारी ने किया 60 घनमीटर क्षमता के Biogas Plant बायोगैस संयंत्र का शिलान्यास

बायोगैस संयंत्रबायोगैस संयंत्र

सहारनपुर, दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 (सू0वि0)।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 
जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत कलसिया ग्राम पंचायत वृहद गौशाला स्थल पर गोबरधन बायोगैस संयत्र का शिलान्यास किया। 60 घनमीटर की क्षमता के इस बायोगैस संयत्र से 200 गायों के गोबर से ऊर्जा बनायी जायेगी। 05 एचपी के जनरेटर सैट से उसका उपयोग गौशाला संचालन के लिए किया जायेगा। इससे किसानों को सस्ती दर पर एवं अच्छी उच्च गुणवत्ता की खाद मिलेगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा, क्षेत्रीय पंचायत प्रमुख मुजफ्फराबाद, गौशाला संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 

AddThis Website Tools
P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line