World Elders Day 2022: अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर हुआ विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित: श्रीमति शिवांका गौड़

WhatsApp Image 2022-10-01 at 4.16.02 PMWhatsApp Image 2022-10-01 at 4.16.02 PM

सहारनपुर: दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 (सू0वि0)।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 
“विश्व वृद्ध दिवस” के अवसर पर नेहरु मार्किट, पुराना अस्पताल में मुख्य चिकित्साधिकारी ‘डा0 संजीव मांगलिक’ के आदेशानुसार एवं नोडल अधिकारी एन0सी0डी0 श्रीमति शिवांका गौड़ के निर्देशन में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, बी0एम0आई0 आदि की स्क्रीनिंग हेतु एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक श्री राजीव गुम्बर द्वारा फीता काटकर किया गया। इसी मौके पर उन्होंने वृद्ध जनों से निवेदन किया कि कोविड वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन की तीसरी डोज समय से लगवाएं व कोविड की गाइडलाइन जिसमे मास्क पहनना, सेनेटाइज करना का पालन करंे क्योंकि वृद्ध जनों को संक्रमण का खतरा अधिक है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा वहां मौजूद बुजुर्गाें से वार्ता कर निवेदन किया की वह अपने समस्त टेस्ट ससमय कराते रहें। जिला अस्पताल में सभी टेस्ट निःशुल्क किये जाते है और साथ ही यह भी समझाया कि यदि सभी अपने घर में बुजुर्गाें का विशेष ख्याल रखे तो दुनिया भर में बढ़ रहे वृद्ध आश्रम बंद हो जायें। ‘नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कण्ट्रोल ऑफ़ कैंसर, डायबटीज, कार्डियो वैस्कुलर डिजीज एंड स्ट्रोक’ कार्यक्रम की टीम द्वारा शिविर लगाया गया जिसमे 60 साल से अधिक आयु वाले मरीजो की डायबिटीज, हाइपरटेंशन, बी0एम0आई0 आदि की जांच की गयी।
इसी अवसर पर नगर विधायक श्री राजीव गुम्बर, महापौर श्री संजीव वालिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड़ द्वारा जरूरतमंद 60 साल से अधिक आयु वाले वृद्ध जनों को वाल्किंग स्टिक एवं वॉकर का वितरण किया गया। समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी 10-10 जरूरत मंद लोगो को चयनित कर वॉकर व वाकिंग स्टिक का वितरण किया गया तथा उनके स्वास्थ्य का परिक्षण करते हुए सम्बन्धित को औषधि वितरित की गयी। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 

इसी मौके पर ए0एन0एम0 प्रशिक्षण केंद्र जनपद सहारनपुर में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा दो सांत्वना स्थान प्राप्त छात्राओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्राइज देकर सम्मानित किया गया। ए0एन0एम0टी0सी0 सभागार में सभी छात्राओ के साथ से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड़ द्वारा ऑडियो विजुअल के माध्यम से बुजुर्गाें के हमारे जीवन में महत्व को समझाते हुए आधुनिक काल में उनके जीवन में होने वाली समस्याओ को समझाया तथा वहां मौजूद समस्त छात्राओं को बुजुर्गाे की देखभाल के लिए प्रेरित किया।
      इस अवसर पर एन0सी0डी0 टीम के श्री लोहित भारती, श्री सूर्ये प्रताप, चेतन मदान, दीपांशु, राखी, सल्तनत, अनिल, सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 

P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line