Gandhi Jayanti 2022: के अवसर पर मध्यस्था के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित: जिला न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी 

WhatsApp Image 2022-10-02 at 9.43.16 AMWhatsApp Image 2022-10-02 at 9.43.16 AM

सहारनपुर, दिनांक 02 अक्टूबर, 2022(सू0वि0) HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान के अन्तगर्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी के निर्देशन में आज गांधी जयन्ती के अवसर पर मध्यस्था के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ए0डी0आर0 बिल्डिग सिविल कोर्ट सहारपुर में किया गया गया।
शिविर में अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री महेश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अनिल कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुमिता, सिविल जज (जू0डी0) हवाली श्रीमती सामाली मित्तल एवं कोर्ट मैनेजर श्री संजीव शर्मा ने प्रतिभाग किया।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

इस अवसर पर अपर जिला जज श्री महेश कुमार ने बताया कि मध्यस्था महत्वपूर्ण एवं समाज को जोडनी वाली कडी है। उन्होने इस सम्बन्ध में अनेक उदाहरण दियें तथा बताया कि महात्मा गंाधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी मध्यस्था के पक्षधर थे। यह भी बताया कि मध्यस्था करने से दोनो पक्षो की जीत होती है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुमिता ने बताया कि ए0डी0आर0 बिल्डिग में प्रत्येक कार्यदिवस पर मध्यस्थगण द्वारा पक्षकारों के मध्य सुलह करवाने का प्रयास किया जाता है तथा मध्यस्थगणों ने काफी मामलों के प़क्षकारों के मध्य सुलह करवाई है। उन्होने बताया कि सभी लोग मध्यस्था का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे और यदि उनके समक्ष कोई विवाद आता है तो वह उसको मध्यस्था केन्द्र में भिजवाये।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

सिविल जज (जू0डी0) हवाली श्रीमती सामाली मित्तल ने बताया कि मध्यस्थ एक कंठस्थ प्रक्रिया है। कानून में यह व्यवस्था दी गई है कि सबसे पहले मध्यस्था की कार्यवाही की जाये। मध्यस्था करने से समाज टूटने से बच जाता है। इस अवसर पर श्री संजीव शर्मा, श्री इन्द्रपाल सिंह चौहान, श्याम सिंह सैनी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी श्री राज कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में पीएलवी, अधिवक्तागण, पैनल लॉयर, कोर्ट एवं प्राधिकरण स्टाफ सहित काफी संख्या में व्यक्ति मौजूद थे।

P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line