Jayanti: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर कार्यक्रम: डॉ धर्मवीर सिंह

8627c148-3384-46b1-a04c-249419fdb9378627c148-3384-46b1-a04c-249419fdb937

सहारनपुर, दिनांक 02 अक्टूबर, 2022(सू0वि0) HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा Lal Bahadur Shastri Jayanti 2022 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के पावन अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी कार्यालय में जिला कुष्ठ अधिकारी डा0 धर्मवीर सिंह  द्वारा इन दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा महात्मा गांधी जी की प्रिय राम धुन रघुपति राघव राजा राम समस्त स्टाफ के द्वारा गायी गई।
इसके बाद उनके जीवन-संघर्ष, उनकी देश सेवा जीवन-मूल्यों तथा उनके द्वारा देश तथा समाज के प्रति किये गये महान कार्यों को याद किया गया। जिला कुष्ठ अधिकारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के पावन अवसर पर Gandhi Jayanti 2022 महात्मा गांधी जी द्वारा कुष्ठ रोगियों के प्रति उनकी सच्ची सेवा के विषय पर प्रकाश डालते हुये यह संदेश दिया गया कि कुष्ठ रोगियों के प्रतिसंवेदना रखें तथा उनसे किसी भी प्रकार का कोई भेद-भाव न रखें क्योंकि कुष्ठ रोग अन्य बीमारियांे की भांति एक बीमारी है जो एम0डी0टी0 दवा खाने से पूरी तरह ठीक हो जाती है। यह किसी पाप का फल नहीं है तथा इस बीमारी की शुरूआत शरीर पर सुन्न दाग से होती है।
इसके बाद जनपद में स्थापित चारों कुष्ठ आश्रमों निर्माण, निराश्रय, परमानन्द तथा जय दुर्गा मंे जाकर वहां निवास कर रहे उपचारित तथा दवा प्राप्त कर रहे कुष्ठ रोगियों को सामान्य दवाएं मरहम पट्टी तथा फल का वितरण किया गया। पैर में जख्म तथा सुन्न तलवों वाले रोगियों को एम0सी0आर0 चप्पल वितरित की गयी।
इस अवसर पर श्री बडकाई लाल, श्री अमरीश आर्य, श्री हिरदेश कुमार, श्रीमती सुनिता देवी, श्री रामरूप राजभर, श्री मनोज कुमार, श्री महेश कुमार उपस्थित रहे। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

AddThis Website Tools
P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line