Anganwadi Karyakarta: माननीय राज्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाडी कार्यकत्रियों को किया पुरस्कृत: श्रीमती आशा त्रिपाठी

4df641d6-140e-4738-80c1-a5395eac58964df641d6-140e-4738-80c1-a5395eac5896

सहारनपुर, दिनांक 02 अक्टूबर, 2022(सू0वि0) HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग उ0प्र0 श्री जसवंत सिंह सैनी द्वारा विकास भवन सभागार में Mahatma Gandhi Jayanti महात्मा गांधी एवं Lal Bahadur Shastri Jayanti लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। तथा राष्ट्रीय पोषण माह स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों बालक बालिका स्पर्धा में उत्तम आने वाले प्रत्येक विकासखंड के एक-एक बच्चे और आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री श्री जसवंत सिंह सैनी द्वारा आंगनबाड़ियों का आह्वान करते हुए कहा गया कि प्रत्येक क्षेत्र में चाहे अनुपूरक पोषाहार का वितरण हा,े बीएलओ का काम हो, विवाह का काम हो, पोषण के खात्मे का काम हो या कोरोना काल में भ्रमण का काम हो सभी काम हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बखूबी निभा रही हैं इनकी भूरी भूरी प्रशंसा की जाती है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बदौलत ही आज बच्चे स्वस्थ है। उन्हेाने अपेक्षा की कि आने वाले दिनों में हमारा जनपद पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर रहे।
नगर विधायक श्री राजीव गुंबर द्वारा आंगनबाड़ियों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। और कहा गया कि हमारी आंगनवाड़ी बहने कुपोषण के खात्मे के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है।
विधायक श्री देवेंद्र निम द्वारा कहा गया कि हमारी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां विकास की नींव है इनके माध्यम से ही जनपद आज प्रगति कर रहा है। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

पुरस्कार वितरण समारोह में आदरणीय राज्य मंत्री जी द्वारा 12 बच्चों को 12ः00 गाड़ी कार्यकत्रियों को तथा 12 अधिकारियों कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया जनपद में कुपोषण के स्तर में कमी आई है पहले संभव अभियान जब शुरू हुआ था तब कुलसुम बच्चे हमारे 4040 थे वर्तमान माह में पोषण स्वास्थ्य प्रबंधन के माध्यम से यह संख्या 2700 हो गई है। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी ने अवगत कराया कि पोषण अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 3 माह संभव अभियान चलाया गया। जुलाई-अगस्त और सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया जिसमें शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रत्येक केंद्र पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया गया। संचालन को भारत सरकार के जन आंदोलन डैशबोर्ड पर फीडिंग की गई। फीडिंग के आधार पर सहारनपुर जनपद राज्य में द्वितीय स्थान पर है तथा अन्य क्रियाकलापों में भी जनपद में प्रगति की है। इन अभियानों के द्वारा हम सभी के सहयोग से प्रशासन के सहयोग से हमने सभी बच्चों का मापन किया है मूल्यांकन किया है सरकार ने सभी टूल्स दिए हैं। जनपद में संभव अभियान के तहत प्रगति की है और कुपोषित बच्चों के संख्या में कमी आई है। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्री अमित कुमार, बाल विकास योजना अधिकारी अनीता सोनकर, बाल विकास योजना अधिकारी अर्चना कुमारी बाल विकास अधिकारी सुनीता चौधरी संयोगिता यादव कुसुम लता इत्यादि उपस्थित रहे।

P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line