Shamli Police: त्योहारों को मद्देनजर शामली पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च: एसआई जितेंद्र कुमार त्यागी

download (1) (13)download (1) (13)

Shamli: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली अपर पुलिस अधीक्षक नगर के आदेश अनुसार आगामी Festivals त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए शामली पुलिस के एसआई श्री जितेंद्र कुमार त्यागी ने माय फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया और जनता को सुरक्षा का एहसास कराया गया HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 

त्योहारों के मद्देनजर खुराफात करने वालों पर अफरा-तफरी मचाने वालों पर माहौल खराब करने वालों पर शामली पुलिस की पैनी नजर एसआई श्री जितेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि पुलिस का सहयोग करने के लिए आगे आए और त्योहारों को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराएं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान बिल्कुल ना दें अगर क्षेत्र में कोई अफवाह फहलाता है तो इसकी सुचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दे स्थानीय पुलिस आपकी सेवा में तत्पर
आपको बता दें आगामी Festivals त्यौहार दीपावली के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए एसआई जितेंद्र कुमार त्यागी मय फोर्स के बाजार,जामा मस्जिद, बड़ा बाजार पंसारियांन,राजो का मोहल्ला, फब्बारा चौक आदि में शांति वव्यस्था को दृष्टिगत रखते हुए फ्लैगमार्च निकाला गया।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 

AddThis Website Tools
P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line