Bharat Vikas Parishad Samridhi: भारत को जानो प्रतियोगिता के विजयी छात्रों का सम्मान

WhatsApp Image 2022-10-11 at 1.32.01 PM (1)WhatsApp Image 2022-10-11 at 1.32.01 PM (1)

भारत विकास परिषद समृद्धि मुज़फ्फरनगर द्वारा आज भारत को जानो प्रतियोगिता के विजयी छात्र एव छात्राओ को ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल मुज़फ्फरनगर में सम्मानित किया। जिसमें फर्स्ट रैंक विदुषी राठी एव आन्या गर्ग ,सेकंड रैंक अनुष्का टंडन एव राधिका अग्रवाल , थर्ड रैंक वैभव सहरावत एव श्रेया सिंह, फोर्थ रैंक काव्यांश सिंघवाल एव कृष्णा , फिफ्थ रैंक करण प्रताप, नैतिक मालिया, हर्ष गौतम एव अंश गौतम को दिया गया। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

सभी को प्रशस्ति पत्र एव मेडल देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि इनमे से चार सर्वश्रेष्ठ छात्राओ को प्रान्तीय स्तर पर 16 अक्टूबर को मेरठ भेजा जाएगा। कार्यक्रम चैयरमैन कौशल कृष्ण अग्रवाल जी द्वारा सभी का अभिवादन किया गया। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

इस मौके पर प्रधानाचार्य अज़ादवीर जी एव हेड मिस्ट्रेस ममता चौहान जी द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया ।इस मौके पर शाखा सदस्य प्रदीप गर्ग, आशीष अग्रवाल एव अचिन अग्रवाल ,अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सचिव पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल, महिला संयोजिका अंजू मित्तल की उपस्थिति एव सहयोग रहा।Bharat Vikas Parishad Samridhi

P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line