शाहपुर कन्या इण्टर कालेज, हाई स्कूल/ इण्टरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित

WhatsApp Image 2023-04-27 at 2.57.28 PMWhatsApp Image 2023-04-27 at 2.57.28 PM

बालिकाओं की अग्रणी संस्था शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर में संस्था में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की पांच-पांच छात्राओं को विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

हाई स्कूल की नबिया पुत्री अब्दुल करीम प्रथम स्थान, अनअमता पुत्री साकिब द्वितीय स्थान,सरिता पुत्री नरोत्तम तृतीय स्थान,बुशरा पुत्री, सरफराज चतुर्थ स्थान तथा इकरा पुत्री आसिफ पंचम स्थान तथा इंटरमीडिएट की मुस्कान पुत्री फैय्याज प्रथम स्थान,मुस्कान पुत्री रामदयाल द्वितीय स्थान, शहरीन पुत्री शाहिद तृतीय स्थान तथा सानिया पुत्री उमर फारूक और नरगिस पुत्री साजिद अली चतुर्थ स्थान को संयुक्त रूप से संस्था प्रबंधक श्री अरविन्द कुमार गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।

सभी छात्राओं से जब भविष्य के विषय में यह पूछा गया कि वे आगे किस क्षेत्र में जाना चाहती है तो अधिकतर छात्राओं ने कहा कि वे शिक्षा के क्षेत्र में जाकर समाज और देश की सेवा करना चाहती हैं। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

प्रधानाचार्या उषा अस्थाना ने सभी सफल छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रिंकी रानी,आदेश,शिवानी अरोरा अंजलि,ज्योति त्रिपाठी,ललिता शर्मा तथा पूजा पाल उपस्थित रही।

HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line