राज एकेडमी के समर कैम्प में बच्चों ने वाटर गेम्स का लुफ्त उठाया: प्रबंधक अरविन्द गुप्ता

WhatsApp Image 2023-05-26 at 12.38.42 PMWhatsApp Image 2023-05-26 at 12.38.42 PM

शाहपुर। राज एकेडमी में समर कैम्प के अंतर्गत आज बच्चों ने पूल डांस का लुफ्त उठायाऔर पानी में खुलकर मौज मस्ती करते हुए गर्मी से राहत पायी और रंग बिरंगी बॉल्स के साथ वाटर गेम्स भी खेले। तदोपरांत संस्था प्रबंधक अरविन्द गुप्ता जी की ओर से सभी बच्चों के लिए मौसमी फलों का वितरण कराया गया जिसका सभी बच्चों ने रसास्वादन लिया। समर कैम्प की मुख्य प्रतियोगिता का समापन दिनांक 29 मई 2023 दिन सोमवार को राज एकेडमी शाहपुर में किया जाएगा।

जिसमें सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता कर्णवाल (धर्मपत्नी रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट) द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।।समर कैम्प में सभी छात्र छात्राएं उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। संस्था प्रधानाचार्या शूबी मिर्जा सहायक अध्यापिका फिजा कुरैशी, शीबा,सोनम,सानिया मिर्जा,ममता पाल, भावना, मानसी,सारा मिर्जा, दीपिका चौहान एवम् फिजा राणा आदि समर कैम्प को सफल बनाने में अथक प्रयास कर रही है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat

AddThis Website Tools
P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line