भारत विकास परिषद “समृद्धि” मुज़फ्फरनगर तृतीय मासिक गौ सेवा का कार्यक्रम: नीतू जैन

0101

HEADLINES HINDUSTAN: भारत विकास परिषद “समृद्धि” मुज़फ्फरनगर द्वारा अपने स्थायी प्रकल्प में तृतीय मासिक गौ सेवा का कार्यक्रम नई मंडी गौशाला में किया।

सभी सदस्यों ने इस गौ सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पुरुष सदस्यों मे शाखा संरक्षक विनोद संगल, नवीन सिंघल जी, आशीष अग्रवाल, अचिन अग्रवाल, डॉ विनोद वर्मा, पूर्व सचिव पंकज बंसल,पूर्व अध्यक्ष अरविंद गुप्ता , विवेक वर्मा, श्री प्रदीप शर्मा अरविंद त्यागी उपस्थित रहे। महिला शक्ति से अनुपमा कर्णवाल, टीना अग्रवाल, प्रतिभा बंसल, उपस्थित रही।

कार्यक्रम संयोजक शाखा संरक्षक, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री संदीप जैन- नीतू जैन रहे।कार्यक्रम संयोजक द्वारा ही हरे चारे एव मिष्ठान मे गुड की सुंदर व्यवस्था की।शाखा अध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष – डॉ प्रवेश कुमार, सचिव- सी ए मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष- विवेक मित्तल, महिला संयोजिका- डॉ पारुल जैन

HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

AddThis Website Tools
P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line