माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का पीएम-उषा योजना के तहत विश्वविद्यालय का चयनित: कुलपति प्रो0 एच0एस0 सिंह

0101

सहारनपुर: दिनांक 20 फरवरी, 2024 (सू0वि0)। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
आज दिनांक : 20.02.2024 को माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर परिसर में प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा पीएम-उषा योजना के डिजीटल शुभारम्भ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयोजित किया गया। पीएम-उषा के अन्तर्गत माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर को रू0 20 करोड़  की धनराशि का अनुदान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर मा0 कुलपति महोदय जी ने प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें विभिन्न मीडिया बंधुओं से कुलपति महोदय की वार्ता हुई। कुलपति प्रो0 एच0एस0 सिंह ने कहा कि पीएम-उषा के तहत विश्वविद्यालय का चयनित होना बड़े गर्व का विषय है। पीएम-उषा के तहत चार मदों में धनराशि प्राप्त हुई है। जिसमें इन्फ्राट्रक्चर, में एक केन्द्रिय मूल्यांकन केन्द्र का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। रैनोवेशन अपग्रेडेशन के तहत विश्वविद्यालय के पुराने भवन को रैनोवेट कराया जायेगा तथा एक स्मार्ट आटो लैक्चर रिर्काडिंग सैन्टर स्थापित किया जायेगा, जिसमें प्रोफेसरों के लैक्चर रिकार्ड कर लाईव प्रसारण किया जायेगा, जिससे विद्यार्थी कही भी लाइव जुड़कर शिक्षण कार्य कर सकेगा।
समस्त क्लास रूम को डिजिटल कराया जाना भी प्रस्तावित है। विश्वविद्यालय के अन्दर 200 कम्प्यूटर की एक लैब स्थापित करायी जायेगी। एक सैन्ट्रल इन्स्ट्रमैटेशन फैसलिटी सैन्टर की स्थापना की जायेगी जिससे विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों के शौधार्थियों को शोध करने में सहायता होगी
इस लाइव प्रसारण को विश्वविद्यालय परिसर के अन्दर लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने तथा विश्वविद्यालय के समस्त शैक्षिक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने देखा। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

0202

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री वीरेन्द्र कुमार मौर्य, परीक्षा नियंत्रक श्री अरूण कुमार यादव, वित्त नियंत्रक श्री सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, उपकुलसचिव श्री कमल कृष्ण, प्रो0 विनोद कुमार समन्वयक शैक्षणिक, पीएम-उषा समन्वयक श्री ऋषिपाल सिंह, प्रो0 प्रवीण कादियान, डॉ0 विजय प्रताप, डॉ0 सन्नी गोस्वामी तथा जनप्रतिनिधियों में श्री लवप्रीत राणा, मण्डल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, श्री रविन्द्र सिंह पुण्डीर, युवा भाजपा नेता, श्री अनुप सिंह, ग्राम प्रधान आंसनवाली एवं जिला मंत्री किसान मोर्चा भाजपा, श्री दीपक पुण्डीर, संघ चालक पुंवारका खण्ड, श्री अकुर शर्मा मण्डल मंत्री भाजपा आदि उपस्थित रहे। इस लाइव प्रसारण के तकनीकी सहायता टीम के सदस्य इजी0 विवेक पुण्डीर तथा श्री पंकज कुमार, श्री अभिषेक वशिष्ठ, श्री अरविन्द आदि रहे। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

AddThis Website Tools
P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line