डीएम ने किया निर्माणाधीन मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण

e50d801b-5171-4b93-85cd-9bf57ff85f8de50d801b-5171-4b93-85cd-9bf57ff85f8d

सहारनपुर (सू0वि0)।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्माणाधीन मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विश्वविद्यालय का अकैडमिक, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, वीसी आवास, ब्वॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल सहित प्रथम चरण में होने वाले सभी कार्य लगभग पूर्ण हो गए हैं। बचे हुए कार्यों को गुणवत्तापरक एवं शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान देखा कि विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार का कार्य प्रगति पर है। जिस पर जिलाधिकारी ने 15 दिन में गेट के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। HEADLINES HINDUSTAN » Bharat Ki Baat

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने विश्वविद्यालय परिसर में अधिक से अधिक पौधरोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के वातावरण को और सुंदर एवं स्वस्थ बनाने के लिए सौंदर्यीकरण करने के लिए कहा। डीएम ने बताया कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र का संचालन निरंतर किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के उच्च निर्देशों के क्रम में विगत कुछ माह में विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य तेजी से हुआ है। प्रदेश के जिलों के अलावा हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा, एवं आस पास के क्षेत्रों के छात्रों को पढ़ाई में इससे बहुत सुविधा मिलेगी HEADLINES HINDUSTAN » Bharat Ki Baat

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन सहित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line