मण्डलायुक्त ने किया तहसील देवबन्द का औचक निरीक्षण: अपर आयुक्त श्री सुरेन्द्र राम

सहारनपुर, दिनांक 26 सितम्बर, 2022 (सू0वि0)।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 एवं अपर आयुक्त श्री सुरेन्द्र राम द्वारा तहसील देवबन्द का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान तहसील में पाया गया कि पटल सहायकों द्वारा पत्रावलियों का रख-रखाव सही प्रकार से न किये जाने, अपने कार्यों एवं दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने तथा किसी भी पटल सहायक द्वारा पटल की पत्रावलियों, अभिलेखों एवं पटल से संबंधित सम्यक जानकारी न दे पाने, पूर्व सूचना के बावजूद भी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार द्वारा तहसील के किसी भी पटल का स्वयं निरीक्षण न किये जाने आदि कमियां परिलक्षित हुई।

मण्डलायुक्त ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार देवबन्द को निरीक्षण में पायी गयी कमियों को दूर कराये जाने हेतु 15 दिन के भीतर कमियांे का निराकरण नहीं कराया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

AddThis Website Tools
P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line