Mahatma Gandhi Jayanti 2022: शाहपुर कन्या इंटर कालेज में गांधी जयंती व शास्त्री जी का जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया: प्रधानाचार्या उषा अस्थाना

शाहपुर कन्या इंटर कालेज शाहपुर में आज Mahatma Gandhi Jayanti राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम सभी उपस्थित अध्यापिका वर्ग एवम् कर्मचारियों द्वारा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई,तदोपरांत छात्राओं द्वारा रामधुन प्रस्तुत की गई।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

इस अवसर पर जहां एक ओर प्रधानाचार्या उषा अस्थाना ने गांधी जी के जीवन से संबंधित कुछ प्रसंग व घटनाओं से छात्राओ को अवगत कराया,वहीं रिंकी रानी ने Lal Bahadur Shastri Jayanti लाल बहादुर शास्त्री जी के सादा जीवन उच्च विचार ,उनके द्वारा दिए गए नारे *जय जवान जय किसान *के विषय में विस्तृत रूप से छात्राओ को बताया कि किन परिस्थितियों में उनके द्वारा ये नारा दिया गया।
I अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर शिवानी अरोरा, ज्योति त्रिपाठी,पूजा पाल,मीनाक्षी गिरी, वंशिका बालियान तनु सैनी आदि उपस्थित रहे।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/