UP Rojgar Mela: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला 10 अक्टूबर को

सहारनपुर: दिनांक 07 अक्टूबर, 2022 (सू0वि0)।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 
प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला 10 अक्टूबर, 2022 को आयोजित किये जाने के क्रम में जनपद में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 10 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 03ः00 बजे तक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु National Mela मेला आयेाजित किया जायेगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में राजकीय, सहकारी, निगम, एवं निजी उद्योग एवं अधिष्ठान उपस्थित होगें। 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेले में अधिक से अधिक अभ्यर्थी शैक्षिक एवं तकनीकी प्रमाण-पत्र लेकर प्रतिभाग करें, जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को UP Rojgar Mela रोजगार उपलब्ध हो सकें।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 

P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/