Uttar Pradesh Gaurav Samman 2022: “उ0प्र0 गौरव सम्मान’’ के लिए 12 अक्टूबर तक करें आवेदन

download (1) (13)download (1) (13)

सहारनपुर: दिनांक 07 अक्टूबर, 2022 (सू0वि0)। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 
निदेशक संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 श्री शिशिर ने जानकारी देते हुए पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों, जिन्होनें विभिन्न विधाओं एवं कार्य क्षेत्रों यथा कला व संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है, को “उ0प्र0 गौरव सम्मान” से अलंकृत किया जाना है।
उन्होने बताया कि “उ0प्र0 गौरव सम्मान” विभिन्न विधाओं एवं कार्य क्षेत्रों में शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत के अन्तर्गत गायन, वादन, नृत्य, ललित कलायें, नाट्य विधायें, फिल्म व मीडिया, समाजसेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांग कल्याण, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गोसेवा, पशुपालन, वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण संरक्षण, उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार सृजन, स्वावलंबन अन्य क्षेत्रों में यथा शिक्षा, साहित्य, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, खेल इत्यादि के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले महानुभाव जिन्हे स्क्रीनिंग समिति सुपात्र समझे के क्षेत्रों में प्रदान किया जायेगा।
उ0प्र0 गौरव सम्मान हेतु संबंधित विधाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों के मूर्धन्य महानुभाव उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होने चाहिए। विभिन्न विधाओं के ऐसे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त महानुभाव, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की हो। जिन्होने देश एवं विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो। राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय, राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त महानुभाव को सामान्यतया इस पुरस्कार की पात्रता परिधि में नहीं रखा जायेगा।
’’उ0प्र0 गौरव सम्मान ’’ के अन्तर्गत चयनित, पुरस्कृत कलाकार, महानुभावों को 11.00 लाख रूपये नकद धनराशि, अंगवस्त्र एवं ताम्रपत्र, मोमेन्टो भेंट स्वरुप प्रदान किया जाएगा।
  इच्छुक आवेदनकर्ता ऑफलाईन आवेदन के लिए जिला सूचना कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर अपना पूर्ण विवरण भरकर कार्यालय में 12 अक्टूबर 2022 तक 03 प्रतियों में जमा कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन के लिए उ0प्र0 गौरव सम्मान आवेदन पत्र संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट http://upculture.up.nic.in/hi/gauravsamman से भी डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकते  है।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 

AddThis Website Tools
P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line