शामली: सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान 78 वाहनों का चालान कर जुर्माना लगाया। साथ ही लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर नियमों का पालन करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री रोहित राजपूत तथा सीटीओ श्री राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं प्रभारी यातायात संजय राणा के साथ संयुक्त अभियान में यातायात पुलिस की टीम द्वारा शहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
में मालवाहक वाहनों तथा कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर ट्राली में बैठे सवारियों व उनके वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ-साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाया। वाहनों की फिटनेस एवं चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस चेक करते हुए वाहन में लगे गति नियत्रंक व अग्निशामक यंत्र चेक किये गये। दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पाट स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई। बाइक व चार पहिया वाहनों के विरूद्ध भी चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रभारी यातायात संजय राणा ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग की गई। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 78 वाहनों का चालान कर जुर्माना लगाया।