National Lok Adalat: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर को: सचिव श्रीमती सुमिता

WhatsApp Image 2022-10-14 at 4.25.36 PM(1)WhatsApp Image 2022-10-14 at 4.25.36 PM(1)

सहारनपुर: DLSA PLV दिनांक 14 अक्टूबर, 2022 (सू0वि0)। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
माननीय राष्ट्रीय एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 12 नवम्बर 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत एवं आर्बीट्रेशन मामलों की विशेष लोक अदालत का आयोजन रखा गया है इसके साथ साथ दिनांक 09, 10, एवं 11 नवम्बर 2022 को फौजदारी के लघु शमनीय वादों की विशेष लोक अदालत का भी आयोजन रखा गया है। National Lok Adalat राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद की समस्त तहसीलो में भी आयोजित की जायेगी। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

नोडल अधिकारी/अपर जिला जज श्री महेश कुमार एवं सचिव श्रीमती सुमिता ने बताया कि माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष District Legal Services Authorities Saharanpur जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहारनपुर श्रीमती बबीता रानी के मार्गदर्शन में आयोजित National Lok Adalat राष्ट्रीय लोक अदालत में एनआई अधिनियम धारा 138 के तहत, धन वसूली के मामले, श्रम और रोजगार विवाद मामले, बिजली पानी के बिल और अन्य बिल भुगतान के मामले, रखरखाव के मामले, तलाक को छोडकर वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण के मामले, राजस्व मामले आदि वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराये जायेगें। यदि कोई पक्षकार अपना वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित कराना चाहता है तो वह सम्बन्धित न्यायालय में अपना प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर वाद नियत करा सकता है। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

District Legal Services Authorities Saharanpur DLSA PLV

P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line