Vivekananda Youth Award 2022: पात्र व्यक्ति आवेदन करे युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल

download (1) (15)download (1) (15)

सहारनपुर: दिनांक 17 अक्टूबर, 2022 (सू0वि0)। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 
शासन द्वारा दिये गये निर्देशों एवं जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के आदेशानुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत Vivekananda Youth Award विवेकानन्द यूथ एवार्ड हेतु चयन की प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के अन्तर्गत जिन युवक एवं युवतियों द्वारा राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्याे में अद्वितीय एवं सराहनीय योगदान किया गया हो, को राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी का विवेकानन्द यूथ एवार्ड प्रदान किया जाएगा।
Yuva Kalyan & Prantiya Rakshak Dal जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री मयंक कुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र के विकास की मुख्य धारा से जोडने तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्ति कराए जाने हेतु विवेकानन्द यूथ एवार्ड के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रमों में उनकी उपलब्ध्यिों के आधार पर पुरूस्कृत करने से अन्य युवाओं को इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों से जुडने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होने कहा कि Vivekananda Youth Award विवेकानन्द यूथ एवार्ड (व्यक्तिगत श्रेणी) दिये जाने हेतु युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग से सम्पर्क कर तीन दिन के अन्दर प्रस्ताव कार्यालय में उपलब्ध करा सकते है। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 

AddThis Website Tools
P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line