विकास भवन में हुआ वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

bc50f3f6-f92d-4237-a405-5a3a37c512c7bc50f3f6-f92d-4237-a405-5a3a37c512c7

सहारनपुर, दिनांक 22 अक्टूबर, 2022 (सू0वि0)। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 
मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं आदर्श युवा समिति द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास भवन सभागार में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
आईटीसी मिशन सुनहरा कल के कार्यक्रम प्रबंधक श्री शुभेन्दु दास एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री पमीश कुमार ने आईटीसी द्वारा चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरता एवं अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 

आदर्श युवा समिति की कार्यक्रम प्रबन्धक शैली कपूर ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी साझा की एवं कार्यशाला में संचालित सभी मॉडयूल्स को प्रदर्शित किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं के लिये जो वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की परियोजना चलाई जा रही है उन पर प्रकाश डाला गया एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं आदर्श युवा समिति द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की सराहना की गयी।
कार्यक्रम में जनपद के डिप्टी कमीशनर एन0आर0एम0एम0 श्री बलराम कुमार एवं समस्त विकास खण्ड अधिकारी सहित आदर्श युवा समिति से मौ0 फारूक, नीरज शर्मा, मनोज कुमार, विनय मैस्सी, आकाश, नोयल, प्रियांशु, बिट्टू, पंकज आदि उपस्थित रहे। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 

AddThis Website Tools
P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line