Bharat Vikas Parishad Samriddhi Shakha: Diwali 2022 दीपावली सभा का भव्य आयोजन एक शाम श्रीराम के नाम

WhatsApp Image 2022-10-23 at 12.16.54 PMWhatsApp Image 2022-10-23 at 12.16.54 PM

Muzaffarnagar : भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा Bharat Vikas Parishad Samriddhi Shakha द्वारा Diwali 2022 दीपावली सभा का भव्य आयोजन एक शाम श्री राम के नाम पर गुप्ता रिसॉर्ट Gupta Resort Muzaffarnagar में किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जैन ने अपने अनोखे अंदाज में बहुत ही रोचक ढंग से किया। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

सर्वप्रथम श्री लक्ष्मी व गणेश जी का पूजन Ganesh Puja किया गया उसके पश्चात सभी अतिथियों का पटके पहनाकर स्वागत किया गया। एक शाम श्री राम Shree Ram के नाम प्रोग्राम के आयोजक श्री स्वदेश कौशिक जी द्वारा रामचरितमानस के विशेष अध्याय रावण वेदवती संवाद, राम केवट संवाद व श्रवण लीला Shrawan Leela का मंचन बहुत ही रोचक ढंग से किया गया। जिसका सभी सदस्यों द्वारा बहुत ही प्रशंसा की गई इसके पश्चात प्रभु श्री राम, सीता माता व लक्ष्मण जी की आरती शाखा के सभी सदस्यों ने परिवार सहित उतार कर धर्म लाभ उठाया। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

कार्यक्रम में 4 परिवारों को समय बधता पुरस्कार व सभी परिवारों को मैरिज एनिवर्सरी वे दिवाली गिफ्ट दिया गया।
कार्यक्रम के सुंदर आयोजन की कार्यक्रम चेयरमैन डॉक्टर प्रवेश कुमार, श्री मनीष बंसल, श्री कौशल किशन जी व अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता जी व उनकी टीम की सभी सदस्यों ने दिल खोलकर तारीफ की।

कार्यक्रम में स्टेट मिनिस्टर श्री कपिल देव अग्रवाल जी के आने पर कार्यक्रम की भव्यता को चार चांद लग गए। कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत हमारे प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री नवीन सिंघल जी रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने लजीज खाने का लुफ्त उठाया। सचिव श्री पंकज बंसल जी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में करीब 45 परिवारों की सहभागिता रही। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line