T20 World Cup 2022 LIVE, IND vs NED: भारत-नीदरलैंड्स के बीच होगी भिड़ंत, कब और कहां देखें लाइव प्रसारण

download (1) (18)download (1) (18)

नई दिल्ली. T20 WC 2022, Team India Schedule टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ खेलेगी. सुपर-12 का यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए अपने मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 4 विकेट से हराया. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. वहीं, नीदरलैंड्स को सुपर-12 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों 9 रन से हार का सामना करना है. भारतीय टीम जबरदस्त फॉर्म में है. टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने के लिए नीदरलैंड्स को कुछ अलग करके दिखाना होगा.

IND vs NED T20i world cup LIVE Streaming, Team India Schedule, Headlines Hindustan Bharat Ki Baat

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: T20 WC 2022, Team India Schedule

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

नीदरलैंड की टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन ऐकरमैन, टॉम कूपर, बास डलीडे, ब्रैंडन ग्लवर फ्रेड क्लासेन, स्टीवन मायबर्ग, एन अनिल तेजा , मैक्स ओडाउड, टिम प्रिंगल, शारिज अहमद, लोगन वैन बीक, टिम वैन डर गुगटन, रूलॉफ वैन डर मर्व, पॉल वैन मीकरेन, विक्रमजीत सिंह

Headlines Hindustan Bharat Ki Baat

AddThis Website Tools
P.K. Chaudhary: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.headlineshindustan.com सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं। https://headlineshindustan.com/
whatsapp
line