भारतीय किसान यूनियन भानू पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0

सहारनपुर: भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष राजू माजरा ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर बैठक आयोजित की और किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि जनपद की तहसीलों में कर्मचारी किसानों से घुस लेकर उनका काम कर रहे हैं।

Whatsapp image 2025 03 08 at 5.44.50 pm

किसानों के शोषण को पूर्ण रूप से बंद करें। किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी, कृषि ऋण माफी, और किसानों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना शामिल है। किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Whatsapp image 2025 03 08 at 5.45.21 pm

जिलाध्यक्ष राजू माजरा ने कहा कि किसानों के हित में लड़ने के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। बैठक में जिला युवा अध्यक्ष भीषण प्रताप सिंह, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अकमल चौधरी, प्रदेश प्रभारी शिवकुमार चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद प्रधान, प्रदेश महासचिव विजय कांत राणा, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी शेर खां, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद अहसान, मीडिया प्रभारी प्रवेश चौधरी ढायकी,निरज चौधरी, सुभाष चौहान, विक्रम सिंह आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *