विश्व तम्बाकू निषेध दिवस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित: श्रीमति शिवांका गोड़

0

विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाए जाने के क्रम में जनपद सहारनपुर में तंबाकू सेवन न करने के प्रति जागरूकता हेतु जिलाधिकारी महोदय श्री डॉ० दिनेश चंद्रा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजिव मांगलिक व जिला तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गोड़ के द्वारा 31/05/2024 को अनेक जागरूकता कार्यक्रम किए गए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव मांगलिक के द्वारा हस्ताक्षर अभियान कार्यालय पर आयोजित किया गया,

Whatsapp Image 2024 05 31 At 4.04.18 Pm 1

जिसमे समस्त कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं शपथ ग्रहण की गई। HEADLINES HINDUSTAN

Whatsapp Image 2024 05 31 At 4.04.18 Pm

इसी प्रकार एस.बी.डी. जिला अस्पताल में प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर रामानंद के द्वारा भी हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया, जिसमें जिला अस्पताल के समस्त डॉक्टर व कर्मचारी उपस्थित रहे एवं शपथ ग्रहण की गई।सहारनपुर के ग्राम घाना खण्डी, ब्लॉक पुवारका, में मौ० फारुख इंटर नेशनल स्कूल में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें माननीय अपर जिला जज श्री प्रबोध कुमार वर्मा जी व डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल श्री अजेश कुमार शर्मा जी भी उपस्थित रहे व विश्व तंबाकू निषेध दिवस के संबंध में उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। जिला तंबाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ के सलाहकार श्री मुदस्सर अली द्वारा धुम्रपान/ तम्बाकू सेवन से होने वाली हानियो /रोगो के बारे में जानकारी दी गई व सेकंड हेन्ड स्मोक से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया व युवाओं में बढती नशे कि आदत को लेकर चर्चा की गई साथ ही साथ माननीय अपर जिला जज महोदय व जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी श्रीमती शिवांका गॉड के द्वारा कॉलेज के समस्त विद्यार्थियों व स्टाफ को तंबाकू सेवन न करने की शपथ भी दिलवाई गई। HEADLINES HINDUSTAN

Whatsapp Image 2024 05 31 At 4.04.16 Pm 1

जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की साइकोलॉजिस्ट सुश्री बुशरा अंसारी द्वारा तंबाकू सेवन छोड़ने एवं तंबाकू उन्मूलन सेवाओं से संबंधित जानकारी दी गई। मौ० फारुख इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा इस अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसमे कॉलेज के अनेक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। । HEADLINES HINDUSTAN – Bharat Ki Baat

इस कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग से, जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से श्रीमति कविता कुमारी (सोशल वर्कर),अंकुर शर्मा(डी०ई०ओ०) उपस्थित रहे व मौ० फारूक इंटर नेशनल स्कूल से मो० अहतशम (प्रधानाध्यापक), इर्तजा हसन अध्यापक,ललित शर्मा अध्यापक, मौ० सादिक अध्यापक,आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Whatsapp Image 2024 05 31 At 4.04.16 Pm

विश्व तंबाकू निषेद दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग के द्वारा भी समस्त थानों व कार्यालयों पर शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा समस्त विधालियो में विद्यार्थीओ को धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई गई।
समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम व अन्य जागरूकता कार्यक्रम किए गए।नगर निगम व नगर पालिकाओं के द्वारा भी अपने कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराई गई। HEADLINES HINDUSTAN – Bharat Ki Baat

                           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *