जिला मजिस्ट्रेट ने शामली-अंबाला निर्माणाधीन हाईवे का किया निरीक्षण
HEADLINES HINDUSTAN» जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं पुलिस बल की टीम ने तहसील नकुड के अन्तर्गत बन रहे शामली-अंबाला हाईवे मार्ग की 03 किमी0 विवादित भूमि को कब्जामुक्त कराकर एनएचएआई को सौंपा। HEADLINES HINDUSTAN » Bharat Ki Baat
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद की तहसील नकुड से गुजरने वाले शामली-अंबाला हाईवे की 4.5 किमी0 भूमि पर विवाद था जिसमें से 04 ग्रामों की 1.5 किमी0 भूमि पर शासन द्वारा आदेश के बाद जिला प्रशासन ने कब्जा कर लिया था। ग्राम बालू, कलसी व रामरायखेडी क्षेत्र में पडने वाली शेष 3 किमी भूमि पर मंगलवार को कब्जा लिया गया है।
HEADLINES HINDUSTAN » Bharat Ki Baat
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी नकुड संगीता राघव सहित राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे। HEADLINES HINDUSTAN » Bharat Ki Baat