SHAHPUR KANYA INTER COLLEGE: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजन, छात्राओं को किया गया मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूक

0
001 (2)

शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज, शाहपुर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें जिला मानसिक स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर की ओर से श्री मनोज कुमार जी साइकोथैरेपिस्ट एवं डॉक्टर अंशिका मलिक ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य एवं उसके उपचार संबंधी जानकारी दी। Headlines Hindustan

इस कार्यशाला के अंतर्गत मनोज कुमार जी द्वारा मानसिक रोगों एवं उनके लक्षणों के बारे में विस्तार से छात्राओं को जानकारी दी एवं उनसे अनुरोध किया कि यदि उनके आसपास या परिवार में यदि कोई मानसिक रोग से पीड़ित है तो उसे तुरंत जनपद मुजफ्फरनगर में कमरा नंबर 6 में दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को निशुल्क परामर्श के लिए लेकर आए।

003

सभी छात्राओं ने इस कार्यशाला में उत्साह पूर्ण प्रतिभा किया। साइकोथैरेपिस्ट के सवालों का जवाब देने वाली छात्राओं को श्री मनोज कुमार जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने सभी कक्षाओं में से मन परियों को नियुक्त कर प्रशिक्षित किया। डा० अंशिका मलिक द्वारा मन
परियों एवं अध्यापिकाओं को बैच पहनाए गए। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat

002 2

Shahpur Kanya Inter College Muzaffarnagar: प्रबंधक श्री अरविंद गुप्ता ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पर बताया गया कि विद्यार्थियों का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है। इसमें कई बार तनाव हो जाता है। कैसे बचाव करना है। छात्र छात्राओं से कहा गया कि वे अपनी दिक्कतों को परिवार के साथ शेयर करें। इससे तनाव नहीं होने पाएगा।

स्कूल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की कार्यशाला में प्रबंधक श्री अरविंद गुप्ता जी, श्री महेंद्र सैनी , प्रधानाचार्या
एवम सभी अध्यापिकाएं रिंकी रानी, आदेश सैनी, शिवानी अरोरा ,अंजलि ,तनु , ज्योति त्रिपाठी,ललिता शर्मा एवं गीता देवी आदि भी उपस्थित रहे। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *