ITI चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित होनें हेतु प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर
सहारनपुर, दिनांक 26 सितम्बर, 2022 (सू0वि0)।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चतुर्थ चरण प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित होने के संदर्भ में अवगत कराना है कि तृतीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय संस्थान के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय/निजी संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑन लाइन आवेदन दिनांक 22 सितम्बर 2022 तक आमंत्रित किये गये थे। ऐसे समस्त गैर चयनित अभ्यर्थियों की ग्रुपवार मेरिट के क्रम में सूची सम्बन्धित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपलब्ध हो गयी है। निजी संस्थानों हेतु राजकीय व निजी संस्थान के अचयनित व अप्रवेशित सभी पंजीकृत अभ्यार्थियों की सूची उनके लॉगिन में उपलब्ध है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय संस्थानों में जनपद स्तरीय चयन के लिये अभ्यर्थी उसी जनपद की सीटों में प्रवेश के लिये पात्र होगें जहां के लिये अभ्यर्थी पूर्व में पंजीकृत है अर्थात जो उनका गृह जनपद है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अभ्यर्थियों को वेबसाइट http://www.scvtup.in पर चौथे चरण के लिए रैंक पर क्लिक करने पर दो विकल्प पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी की रैक एवं नवीन आवेदन कर्ता की रैंक प्राप्त होगें। अभ्यर्थी को उक्त विकल्पों में से अपने ऑन लाइन आवेदन की स्थिति के अनुसार पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि प्रविष्टि करने पर उसकी रैंक प्रदर्शित होगीं जिसका प्रिन्ट ऑउट प्राप्त कर चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित होनें हेतु 28 सितम्बर 2022 तक अपनी पंजीकृत आवेदन एवं रैंक नोडल आई0टी0आई0 दिल्ली रोड़, सहारनपुर में जमा करेंगंे ताकि अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2022 तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रथमता पूर्व पंजीकृत गैर चयनित अभ्यर्थियों को सीट आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी तदोपरान्त उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष नवीन आवेदन कर्ता की मेरिट सूची में से व्यवसाय आवटंन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat