Rajkiya Krishi Beej Bhandar 2022: गेहूँ बीज की विभिन्न प्रजातियां अनुदान पर उपलब्ध

0

सहारनपुर: दिनांक 22 अक्टूबर, 2022 (सू0वि0)। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
रबी सीजन शूरू होने के साथ ही जनपद सहारनपुर के सभी Rajkiya Krishi Beej Bhandar 2022 राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेहूँ बीज आ0प्रजातियां एच0डी0 3226, डी0बी0डब्लू 187 विक्रय दर 4025 रू0/कु0, गेहूँ बीज प्रमाणित प्रजातियॉ एच0डी0 3226, डी0बी0 डब्लू 187, डी0बी0डब्लू 222, डी0बी0डब्लू 723, एच0डी0 2967, एच0डी0 3086 विक्रय दर 3820 रू0/कु0, सरसों बीज आधारीय प्रजातियां पी0एम0 31, गिरीराज, विक्रय दर 12455 रू0/कु0, जैविक कल्चर, चना, मटर, मसूर, ऐजोटोबैक्टर, पी0एस0बी0 विक्रय दर 21रू0/पैकेट की दर पर उपलब्ध है।

जिला कृषि अधिकारी श्री धीरज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कृषकों का आवाहन किया है कि सभी कृषक उपरोक्त बीज एवं कल्चर अपनी आवश्यकतानुसार पहले आओ पहले पाओं के सिद्वान्त पर राजकीय कृषि बीज भण्डारों से प्राप्त कर सकते है। सभी अनुदानित बीज एवं कल्चर पर अनुमन्य अनुदान डी0बी0टी0 के द्वारा सीधे कृषकों के खाते में स्थानान्तरण किया जायेगा।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *