डीएम ने किया निर्माणाधीन मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण
सहारनपुर (सू0वि0)।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्माणाधीन मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विश्वविद्यालय का अकैडमिक, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, वीसी आवास, ब्वॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल सहित प्रथम चरण में होने वाले सभी कार्य लगभग पूर्ण हो गए हैं। बचे हुए कार्यों को गुणवत्तापरक एवं शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान देखा कि विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार का कार्य प्रगति पर है। जिस पर जिलाधिकारी ने 15 दिन में गेट के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। HEADLINES HINDUSTAN » Bharat Ki Baat
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने विश्वविद्यालय परिसर में अधिक से अधिक पौधरोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के वातावरण को और सुंदर एवं स्वस्थ बनाने के लिए सौंदर्यीकरण करने के लिए कहा। डीएम ने बताया कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र का संचालन निरंतर किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के उच्च निर्देशों के क्रम में विगत कुछ माह में विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य तेजी से हुआ है। प्रदेश के जिलों के अलावा हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा, एवं आस पास के क्षेत्रों के छात्रों को पढ़ाई में इससे बहुत सुविधा मिलेगी HEADLINES HINDUSTAN » Bharat Ki Baat
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन सहित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।