मण्डलीय श्रम बन्धु की समीक्षा बैठक, श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड यथाशीघ्र बनवाने के निर्देश: लोकेश एम0

0

सहारनपुर, दिनांक 26 सितम्बर, 2022 (सू0वि0)।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 की अध्यक्षता में मण्डलीय श्रम बन्धु की बैठक सर्किट हाऊस सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के हितलाभ तथा उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद द्वारा संगठित कर्मकारों के हितार्थ संचालित येाजनाओं को विस्तार से बताया गया व समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर निर्माण स्थलों के अधिष्ठान पंजीकरण के साथ-साथ निर्माण लागत का 1 प्रतिशत उपकर की देयता एवं उसको श्रम विभाग में जमा कराये जाने के साथ सरकारी विभागों द्वारा ऑनलाइन फीडिंग किये जाने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया।
श्री लोकेश एम0 द्वारा निर्देश दिये गये कि संबंधित उप श्रमायुक्त कार्यरत असंगठित श्रमिकों, कारखानों, दुकानों में कार्यरत श्रमिकों को न्यूनतम वेतन की देयता, ईएसआई, पी0एफ0, शौचालय, लाईट एवं अन्य सुविधाएं दी जा रही है या नहीं का जांच एवं सर्वेक्षण कराकर रिपोर्ट प्रेषित करें इसके साथ ही निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर सी0एस0सी0 के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने मेंे तेजी लायी जाये। श्रमिकों को दिये जाने वाले हितलाभों में भी अधिक से अधिक श्रमिकों व उनके बच्चों को हितलाभ एवं छात्रवृत्ति उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बैैठक में उप श्रमायुक्त श्रीमती अनुपमा गौतम, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती मंजू रानी, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 बृजेश राठौर, उप निदेशक पंचायत राज श्री हरिकेश बहादुर, अपर नगर आयुक्त श्री राजेश यादव, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी श्री सुशील कुमार, विकास प्राधिकरण, नगर पालिका/नगर पंचायतांें के अधिशासी अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, शामली श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण, सहारनपुर/मु0नगर के अतिरिक्त आई0आई0ए0, लघु उद्योग भारती, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *