भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा गुरुवंदन छात्र एव गौरवशाली सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न: अध्यक्ष अरविंद गुप्ता

0

मुज़फ्फरनगर के विकास में योगदान करने वाले प्रमुख समाजसेवी व्यक्तियों का भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा गौरवशाली व्यक्तित्व अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों एव छात्र छात्राओं का भी अभिनंदन किया गया।

भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह समापन समारोह के अवसर पर गुरुवंदन छात्र एव गौरवशाली व्यक्तित्व अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने एव सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए ईवान हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनुभव सिंघल, मुज़फ्फरनगर में प्रथम रेडियो स्टेशन 90.8 FM के चेयरमैन श्री ध्रुव कुमार, समाजसेवा, व्यवसाय एव शिक्षा में निष्ठापूर्वक कार्य कर जनपद का नाम रोशन करने के लिए श्री विनोद संगल, शिक्षा के क्षेत्र में जनपद का गौरव बढ़ाने के लिए डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ, नगर में प्रथम रिसोर्ट देने के लिए मूलचंद रिसोर्ट के स्वामी ई. परमात्मा शरण अग्रवाल, नगर में ग्राण्ड प्लाजा मॉल एव 3 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स एव सामाजिक कार्यो के लिए श्री संदीप जैन को सम्मानित किया। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

गुरुवंदन में शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज की शिवानी अरोरा, एस डी गर्ल्स इंटर कॉलेज गांधी कॉलोनी की श्रीमती दीपा सोनी, गांधी इंटर कॉलेज चरथावल से श्रीमती सुषमा , छोटूराम डिग्री कॉलेज से डॉ आर के सिंह, ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल से श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता एव श्रीमती ममता भटनागर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्र एव छात्रा अभिनंदन में ग्रैन चैम्बर पब्लिक स्कूल से मनिका गर्ग, स्नेहा वालिया एव वंश कुमार , राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल कर्नाटक के आर्यवीर सोनी, सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के अस्तित्व पवार, एस डी पब्लिक स्कूल से राघव बंसल, वेहलम गर्ल्स स्कूल देहरादून से भव्या संगल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ आरती द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत कर किया गया इस अवसर पर शिक्षकों एव छात्रों के सम्मान में बेबी दृष्टि अग्रवाल द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि श्री अनुराग दुबलिश अति विशिष्ट अतिथि श्री शरत चंद्रा, डॉ आर के सिंह ,श्री नरेंद्र गोयल का अध्यक्ष अरविंद गुप्ता एव सचिव पंकज बंसल द्वारा पटका पहनाकर एव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजन में श्री नवीन सिंघल प्रान्तीय उपाध्यक्ष सेवा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्वीटी बंसल एव मानसी वर्मा द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया। कार्यक्रम चैयरमेन श्री अजय अग्रवाल एव श्री अशोक सिंघल रहे। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल एव महिला संयोजिका अंजू मित्तल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *