डिमेशिया जागरूकता सप्ताह की शुरूआत, 21 सितम्बर विश्व अल्जाइमर्स दिवस के रूप में मनाया जायेगा: नोडल अधिकारी शिवाका गौड़

0

उत्तर प्रदेश: डिमेशिया जागरूकता सप्ताह की शुरूआत जिला चिकित्सालय कैम्पस स्थित एएनएमटीसी में की गयी। दिनांक 19.09.2022 से 25,00, 2022 तक राष्ट्रीय डिमेंशिया जागयकता सप्ताह मनाया गया तथा 21 सितम्बर 2022 विश्व अल्जाइमर्स दिवस के रूप में मनाया जायेगा। सप्ताह की शुरूआत में आज ए एन. एम. ट्रेनिंग सेंटर में डिमेंशिया- लक्षण, कारण व निवारण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

सहारनपुर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक तथा नोडल अधिकारी शिवाका गौड़ द्वारा किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा विषय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि यह मुख्य रूप से वृद्धावस्था की बीमारी है, जिसमे व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की चीजों को भूलने लगता है तथा सामान्य जीवन के लिए भी दूसरों पर निर्भर होना पड़ता है। मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ से अशिका सिंह, साइकोथेरपिस्ट देवेन्द्र सिंह, नैदानिक मनोवैज्ञानिक ने विस्तृत रूप से इसके लक्षणों व निवारण के लिए बचाव हेतु एक्सरसाइज आदि विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी ने बचाव विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं, सकारात्मक रहे नशे से दूर रहे तथा मानिसक एक्सरसाइज करें।

कार्यशाला के समापन में सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने बताया कि यह रोग समय रहते अगर पहचान लिया जाये तो व्यक्ति को बिगड़ती हुई स्थिति से बचाया जा सकता है, जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता आवश्यक है।

कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के हरवेन्द्र यादव, विभू प्रताप सिंह, पंकज कुमार तथा एन.सी.डी. सेल से मुदस्सर अली लोहित भारती, बुशरा अंसारी सूर्य प्रताप चेतन मदान, तथा एएनएमटीसी से हिमांशु प्रीति, विभा तथा समस्त ट्रेनी ने प्रतिभाग किया।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *