भारत विकास परिषद समृद्धि मुज़फ्फरनगर द्वारा आज भारत को जानो प्रतियोगिता के विजयी छात्र एव छात्राओ को ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल मुज़फ्फरनगर में सम्मानित किया। जिसमें फर्स्ट रैंक विदुषी राठी एव आन्या गर्ग ,सेकंड रैंक अनुष्का टंडन एव राधिका अग्रवाल , थर्ड रैंक वैभव सहरावत एव श्रेया सिंह, फोर्थ रैंक काव्यांश सिंघवाल एव कृष्णा , फिफ्थ रैंक करण प्रताप, नैतिक मालिया, हर्ष गौतम एव अंश गौतम को दिया गया। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

सभी को प्रशस्ति पत्र एव मेडल देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि इनमे से चार सर्वश्रेष्ठ छात्राओ को प्रान्तीय स्तर पर 16 अक्टूबर को मेरठ भेजा जाएगा। कार्यक्रम चैयरमैन कौशल कृष्ण अग्रवाल जी द्वारा सभी का अभिवादन किया गया। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat


इस मौके पर प्रधानाचार्य अज़ादवीर जी एव हेड मिस्ट्रेस ममता चौहान जी द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया ।इस मौके पर शाखा सदस्य प्रदीप गर्ग, आशीष अग्रवाल एव अचिन अग्रवाल ,अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सचिव पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल, महिला संयोजिका अंजू मित्तल की उपस्थिति एव सहयोग रहा।Bharat Vikas Parishad Samridhi
More Stories
भारत विकास परिषद ‘समृद्धि’ शाखा द्वारा आज ग्रैंड प्लाजा मॉल में एक निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन: शाखा अध्यक्ष अरविंद गुप्ता
National Public School Saharanpur: दीपोत्सव कार्यक्रम में बच्चों को पटाखा मुक्त दिपावली मनाने, मिट्टी के दीए जलाने की शपथ दिलाई
Bharat Vikas Parishad Samriddhi Shakha: Diwali 2022 दीपावली सभा का भव्य आयोजन एक शाम श्रीराम के नाम