भारत विकास परिषद ‘समृद्धि’ शाखा द्वारा आज ग्रैंड प्लाजा मॉल में एक निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन: शाखा अध्यक्ष अरविंद गुप्ता

0
WhatsApp Image 2023-03-19 at 6.13.16 PM

भारत विकास परिषद ‘समृद्धि’ शाखा द्वारा आज ग्रैंड प्लाजा मॉल में एक निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत के चार वरिष्ठ चिकित्सको ने अपनी सेवाएं प्रदान की। कैंप का उद्घाटन एसपी क्राइम श्री प्रशांत कुमार द्वारा किया गया कैंप में मरीजों की भारी भीड़ रही सभी मरीजों की ब्लड शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच और ईसीजी निशुल्क किया गया। कैंप चेयरमैन डॉ सचिन जैन ने बताया कि इसके बाद भी जो मरीज दोबारा सलाह लेने के इच्छुक होंगे उनका फॉलोअप फिलहाल फोन द्वारा किया जाएगा और भविष्य में भी कैंप की व्यवस्था संस्था द्वारा दोबारा की जा सकती है। HEADLINES HINDUSTAN » Bharat Ki Baat

शाखा अध्यक्ष अरविंद गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि का पटका पहना कर स्वागत किया सचिव पंकज बंसल द्वारा न्यूरो सर्जन डॉ कपिल जैन का स्वागत किया गया प्रांतीय संयोजक नवीन सिंघल जी ने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ चतुर्वेदी जी का स्वागत किया कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल द्वारा लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा शलभ जी का स्वागत किया गया संदीप जैन जी द्वारा कैंसर विशेषज्ञ डा मनीष जी का पटका पहनाकर स्वागत किया गया कैंप आयोजन में चेयरमैन डा प्रवेश, मोहन लाल मित्तल, डा विनोद वर्मा, प्रदीप गर्ग, आशीष अग्रवाल , विशाल शर्मा, अचिन अग्रवाल, का विशेष सहयोग रहा।
महिला संयोजिका अंजू मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया।कैंप में कौशल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मनोज सेठी, मधुसूदन बंसल, राजेंद्र सिंघल , अनिल बंसल, डॉ जगदीश गर्ग, संजीव अग्रवाल, अजय गुप्ता, अजय अग्रवाल, आलोक गुप्ता, अतुल एरेन,डॉ पारुल जैन, अनुपमा करणवाल, मुक्ता अग्रवाल, मानसी वर्मा, स्वीटी बंसल, चेतना सेठी, टीना अग्रवाल, नीलम गुप्ता, रुचि गर्ग , रिचा गुप्ता , रुचि शर्मा, नीतू जैन, अर्चना बंसल, सुषमा गर्ग , सुमन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में रामकुमार तायल , अतिन संगल, विनय बंसल कैंप में शामिल हुए।
निशुल्क ईसीजी की सुविधा शहर के वरिष्ठ फिजिशियन डा एम एल गर्ग द्वारा उपलब्ध कराई गई और कैंप के मरीजों की एमआरआई स्कैन जांच डा सुभाष बालियान जी द्वारा आधे दामों से भी कम में की गई।

HEADLINES HINDUSTAN » Bharat Ki Baat

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *