संचारी रोग एवं नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक: श्रीमती शिवांका गौड

0

सहारनपुर (सू0वि0)HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में अपरान्ह 04ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित सभी को निर्देशित किया कि अभियान के बाद भी सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ संक्रामक रोगों से बचाव हेतु आगे भी कार्यवाही करते रहें जिससे संक्रामक रोगों से बचा जा सके। इसी के साथ उन्होने लू से बचाव हेतु समस्त तैयारियां करने के निर्देश दिये। ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाए। रैपिड रिस्पान्स टीम को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। उन्होने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि तबीयत खराब होने पर तुरंत नजदीकी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाएं। घर के आस पास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें। इधर-उधर कूडा-कचरा व गंदगी न फेलायें। खुले मैदान या खेतों में शौच न करें।

जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड ने बताया कि संचारी अभियान के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों द्वारा 2652 प्रभात फेरी निकाली गयी। ग्राम प्रधानों एवं वीएनएनसी की 663 बैठकें आयोजित की गयी। पंचायत राज विभाग द्वारा शौचालयों का निर्माण कराया गया एवं 2640 नालियों की साफ-सफाई करायी गयी। नगर निगम द्वारा 70 वार्डों में नालियांे की सफाई एवं फॉगिंग करायी जा चुकी है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 304 कुपोषित बच्चे चिन्हित किये गये है जिनमें से 11 अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराया गया है। पशुपालन विभाग द्वारा 1317 सूकर पालकों की बैठक करायी गयी। सिंचाई विभाग द्वारा 2627 झाडियों की कटाई कराकर चूहा एवं छछून्दर रोकथाम हेतु 496 बैठकें की गयी। इसी प्रकार संबंधित हर विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
क्या करें-
1. दिमागी बुखार का टीका जरूर लगवाएं।
2. मच्छरों के काटने से बचें मच्छरदानी, मच्छर, अगरबत्ती या कॉयल वगैरह का प्रयोग करें। पूरे आस्तीन की कमीज, फुल पैट मोजे पहनें।
3. सुअरों को घर से दूर रखें। रहने की जगह साफ सुथरा रखें एवं जाली लगवायें।
4. पीने के लिए इंडिया मार्का हैण्ड पम्प के पानी का प्रयोग करें। पानी हमेशा ढक कर रखें छिछला हैण्ड पम्प के पानी को खाने पीने में प्रयोग न करें।
5. पक्के व सुरक्षित शौचालय का प्रयोग करंे।
6. शौच के बाद व खाने के पहले साबुन से हाथ अवश्य धोयंे।
7. नाखूनों को काटतें रहें। लम्बे नाख्ूानों से भोजन बनाने व खाने से भोजन प्रदूषित होता है।
8. दिमागी बुखार के मरीज को दाएं या बाएं करवट लिटाएं। यदि तेज बुखार हो तो पानी से बदन पोछते रहें।
क्या न करें-
1. बेहोशी व झटके की स्थिति में मरीज के मुंह में कुछ भी नही डालें।
2. झोला छाप डाक्टरों के पास ना जायें।
3. घर के आस पास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें।
4. इधर-उधर कूडा-कचरा व गंदगी न फेलायें।
5. खुले मैदान या खेतों में शौच न करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजीव मांगलिक, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड व अन्य विभागों से सभी अधिकारी उपस्थित रहे। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *