Vehicle Checking Abhiyan 2022: कानून एवम सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चैकिंग अभियान: प्रभारी अविनाश गौतम
सहारनपुर: दिनांक 16 अक्टूबर, 2022 (सू0वि0)। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
Kanuna Vyavastha कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एवम आने वाले festivals of india त्योहारों के मध्यनजर थाना जनकपुरी प्रभारी अविनाश गौतम एक बार फिर उतरे सड़कों पर,छेड़ा वाहन चैकिंग अभियान Vehicle Checking Abhiyan 2022 बिना हेलमेट लगाए एवम तीन सवारी बैठाने वाले वाहन चालको जमकर लताड़ पिलाई।आज दुपहिया वाहन चैकिंग अभियान में कई लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा,तो कई के काटे चालान।
इस वाहन चैकिंग अभियान में उनके साथ कई सब इंस्पेक्टर सहित पुलिस बल रहा मोजूद।जबकि खुद थाना जनकपुरी प्रभारी अविनाश गौतम का कहना है,कि आने त्योहारों के मध्यनजर यह वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया,
उन्होंने बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा,कि बिना हेलमेट वाहन चलाना आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है,क्योंकि घर आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है,इसलिए बिना हेलमेट के वाहन ना चलाए और यही तीन सवारी बैठाने वाहन चालकों भी उनके द्वारा कड़ी फटकार लगाई गयी।