PM Kisan Samman Nidhi 2022: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी
सहारनपुर: दिनांक 17 अक्टूबर, 2022 (सू0वि0)। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 17 अक्टूबर, 2022 को PM Kisan Samman Nidhi 2022 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त की जारी की गई है। जो अधिकतर किसानों को मिल गयी है, जिन्हें नहीं मिल पाई है उन्हें भी 30 अक्टूबर तक मिलने की सम्भावना है।
जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के निर्देशों के क्रम में UP Agriculture Department उप कृषि निदेशक श्री राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि 30 अक्टूबर तक भी किस्त न मिले तो जनपद के सभी ब्लॉकस्तर बीज गोदाम पर हेल्प डेस्क स्थापित की है, वहाँ पर जन सेवा केन्द्र से निकलवाया बेनिफेशियरी स्टेटस, आधार कार्ड, खतौनी की छायाप्रति के साथ सम्पर्क कर अपनी छायाप्रतियाँ को जमाकर समस्या दर्ज कराए। जिससे कृषकों की समस्या का निराकरण कराया जा सकें। वहाँ पर समस्या का निराकरण न होने पर 7839882364 नम्बर पर कार्यालय समय अवधि में सम्पर्क कर सकते है।
श्री राकेश कुमार ने बताया कि जिन किसानों ने ओपन सार्स से अपना पंजीकरण कराया था, लेकिन वह रिजेक्ट किया गया था, और योजना मे पात्र श्रेणी में है तो जन सेवा केन्द्र, पर पी.एम.किसान सम्मान निधि पोर्टल पर दिये गये ऑपसन अपडेशन ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर पर जाकर अपनी आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी की नकल को पुनः अपलोड करते हुए भूमि का विवरण दर्ज करते हुए अपडेट करायें। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat