UG Admission 2023: उच्च शिक्षा विभाग- पश्चिम बंगाल ने स्नातक प्रवेश प्रथम सेमेस्टर तिथियों की घोषणा
HEADLINES HINDUSTAN, UG admission 2023: उच्च शिक्षा विभाग पश्चिम बंगाल West Bengal ने स्नातक प्रवेश प्रथम सेमेस्टर तिथियों की घोषणा की है UG कार्यक्रमों के लिए आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल 1 जुलाई 2023 को खुलेगा,
UG कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पोर्टल में आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 15 जुलाई तक होगी. यूजी कार्यक्रमों में मेरिट सूची का प्रकाशन 20 जुलाई तक होगा, जबकि यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश 31 जुलाई तक पूरा होने वाला है. पहले सेमेस्टर पश्चिम बंगाल West Bengal में कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी
पश्चिम बंगाल West Bengal UG प्रथम सेमेस्टर प्रवेश-2023 के लिए खास नियम-
1. मेरिट के आधार पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की जाए. प्रवेश की प्रक्रिया के दौरान संभावित छात्रों को काउंसलिंग या दस्तावेजों के सत्यापन के लिए नहीं बुलाया जाना चाहिए. उच्च शिक्षा संस्थानों में किसी भौतिक उपस्थिति की आवश्यकता नहीं होगी.
2. पिछले वर्ष की तरह यूजी स्तर के सभी कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश के लिए दस्तावेजों को स्कैन करने,अपलोड करने और आवेदन पत्र या प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने और उपलब्ध कराने के लिए छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा