सम्राट शाखा के आतिथ्य में श्री पशुपतिनाथ जी व नेपाल यात्रा आयोजित: श्री परमकीर्तिशरण अग्रवाल
HEADLINES HINDUSTAN: विकास परिषद के रीजनल महासचिव श्री अनुराग दुबलिस जी की प्रेरणा से मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा संस्थापक व प्रा० संरक्षक श्री परमकीर्तिशरण अग्रवाल एवं प्रां ० अध्यक्ष डॉ आर.के सिंह के मार्गदर्शन में प्रान्तीय टूर कार्यक्रम नेपाल के विश्व प्रसिद्ध श्री पशुपतिनाथ जी दर्शन व पोखरा का आयोजित किया गया।
सभी यात्री दिल्ली एअर पोर्ट से विश्व प्रसिद्ध श्री पशुपतिनाथ जी दर्शन व पोखरा नेपाल यात्रा के लिए रवाना हुए माॅल पर शाखा सचिव संजीव अग्रवाल- मंजु अग्रवाल जी, सुबोध गोयल- रेनू गोयल जी, कुलदीप भारद्वाज- शिखा भारद्वाज जी, मनोज सेठी- चेतना सेठी जी, प्रदीप खन्ना जी ने सभी यात्रीयों का तिलक लगाकर व पटका पहनाकर स्वागत किया व यात्रा के लिए शुभकामनाएं
इन्टरनेशनल एयरपोर्ट काठमांडू से तीन बसों द्वारा होटल ग्रांड में चैक इन किया सभी सदस्य व मातृशक्ति तैयार होकर बैंड बाजे के साथ श्री पशुपतिनाथ जी के दर्शन के लिए चले सभी सदस्यों ने पीला कुर्ता व सफेद पजामा व मातृशक्ति ने गुलाबी साडी़ या सूट पहन रखा था जब इस ड्रेस कोड में एक साथ नेपाल की सड़क पर एक साथ चले तो नजारा देखने लायक था सर्व प्रथम सभी माता गुह्येश्वरी देवी के दर्शन किए फिर सभी ने श्री पशुपतिनाथ मंदिर में नाचते- गाते प्रवेश किया जहाँ पर मंदिर प्रांगण में ग्यारह ब्राह्मणों द्वारा रुद्री पाठ द्वारा विशेष सामूहिक पूजा व विशाल हवन कराया गया इसके लिए विशेष बेदी बनाई गई पूजा करते समय सभी सदस्य व मातृशक्ति भगवान भोले की भक्ति में लीन हो गए पूजा के पश्चात सभी ने श्रद्धा भाव से भगवान पशुपतिनाथ जी के दर्शन किए व प्रसाद ग्रहण किया।
सभी यात्री आज भगवान श्री पशुपतिनाथ जी के दर्शन पूजन कर प्रफुल्लित महसूस कर रहे थे सभी यात्रीयो ने होटल पहुँच कर रात्री भोज कर विश्राम किया ।
शनिवार को पोखरा के लिए प्रस्थान किया साईट सीन देखते हुए मनकामना देवी मंदिर पहुंचे यहाँ पर दर्शन के लिए अपार भीड़ थीं इसलिए यह तय किया कि वापसी मे दर्शन करेंगे यहाँ पर लंच करके पोखरा के लिए प्रस्थान किया शाम को पोखरा में दो बसों के ठहरने की व्यवस्था टिक्का रिसोर्ट में एक बस व्यवस्था कुट्टी रिसोर्ट में की गई।
सभी ने होटल चैक इन करके फ्रेश होकर पोखरा लेक व बाजार भ्रमण किया। रात्रि भोजन कर विश्राम किया।
रविवार को सर्व प्रथम फेवा लेक पहुंचे सुन्दर सजी हुई बोट में 10-10 सदस्यों ने बोट का आनंद लिया व लेक के बीचों बीच स्थित देवी मंदिर में दर्शन पूजन किया। बोट का आनंद लेते हुए सभी सदस्य अति प्रसन्न नजर आये।
यहाँ से सभी डेविस फाल पहुंचे डेविस फाल में झरने को देख कर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की यहाँ पर सभी आईसक्रीम का सेवन किया।
इसके बाद सभी गुप्तेश्वर महादेव पहुंचे पृथ्वी से काफी नीचे सीढ़ियों से भगवान गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन किए प्रकृति का अदभुत नजारा देख सभी चकित थे।
यहाँ से सभी लंच के लिए होटल पहुंचे व लंच किया थोडे़ विश्राम के बाद फिर बसों द्वारा सती रिवर पहुंचे यहाँ पर नीचे झरना था व बीच में सती रिवर थी सभी ने ठंडे जल से पैर धोए व चल पडे आज के आखिरी पड़ाव माता विंध्यवासिनी मंदिर कुछ सदस्य लिफ्ट से व कुछ सीढ़ियों द्वारा माता विंध्यवासिनी दरबार पहुंचे वहाँ पर सभी ने दर्शन पूजन कर धर्म लाभ प्राप्त किया
रात्रि 8 बजे से यात्रा का प्रमुख आकर्षण गीत-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम टिक्का रिसोर्ट में आयोजित किया होटल में साउंड सिस्टम व आर्केस्ट्रा वालो को बुलाया गया था कार्यक्रम का शुभारंभ -
प्रवीण सिंघल के गीत मिलती हैं जिन्दगी में मोहब्बत कभी कभी से हुआ। इसके बाद तो रीना सिंघल- मनीषा अग्रवाल, श्रीमती नीता दुबलिश, सुनील गर्ग, धर्मेन्द्र त्यागी, श्रीमती दीपा गुप्ता, श्रीमती ममता त्यागी, अतुल अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल,डॉ प्रवीण काम्बोज, श्रीमती शिखा काम्बोज, निष्काम गर्ग, मनोज गर्ग- परिणा गर्ग, परमकीर्तिशरण अग्रवाल, डॉ नितिन जैन, रोहिताश कर्णवाल, ने एक से एक सुन्दर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
कपल डांस की शुरुआत *सुनील गर्ग- सुदेश गर्ग द्वारा बहुत ही सुन्दर मैलेडी सोंग से हुई इसके बाद डॉ आर. के. सिंह- अलका सिंह, अमन गुप्ता- ममता गुप्ता, श्री अनुराग दुबलिश- नीता दुबलिश किशन अग्रवाल- प्रीति अग्रवाल,एवं प्रदीप रस्तौगी जी के एकल नृत्य ने तो कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिए जिनसे उम्मीद भी नहीं थी उन्होंने भी कपल डांस से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने रात्रि भोज कर विश्राम किया। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
सोमवार को काठमांडू के लिए प्रस्थान किया बस में अन्ताक्षरी, भजन, गीत गाते हुए मनकामना मंदिर पहुंचे।
तीन पहाड़ी पार करके 3.5 किलोमीटर रोपवे के द्वारा मनकामना देवी मंदिर पहुंचे रोपवे ट्राली में बैठकर नयनाभिराम दृश्य देखकर मन परफुल्लित हो गया सभी ने मनकामना देवी का दर्शन पूजन किया इसके बाद सभी ने वही पर लंच किया व काठमांडू के लिए प्रस्थान किया ।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा श्री अनुराग दुबलिश जी व डाॅ आर. के.सिंह जी व अन्य शाखाओं की प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में काठमांडू में थैले वितरण किए गए जिससे वहाँ के निवासी अत्यंत प्रभावित हुए व समूचे हस्तिनापुर प्रांत का नाम रोशन हुआ।
काठमांडू में ले हिमालय होटल में चैक इन किया रात्रि भोज के साथ साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया एक से एक सुंदर भजन ने सबका मन मोह लिया इसके बाद कुछ सदस्यों ने थमेल बाजार व कैसिनो का अवलोकन किया।
मंगलवार को कुछ सदस्य सुबह 5 बजे 29 हजार फुट उंची माउंट एवरेस्ट पर्वत श्रंखला दर्शन के लिए फ्लाइट से गये उन्होंने बताया कि इतना सुन्दर दृश्य वे अपने जीवन में कभी भुला नहीं पायेंगे व कुछ सदस्य श्री पशुपतिनाथ दर्शन के लिए गये 8 बजे होटल में नाश्ता कर कुछ सदस्य फिर से थमेल बाजार शापिंग करने गये कुछ सदस्य जल नारायण मंदिर में पूजा के लिए गए। ठीक 12 बजे दोपहर में लंच करके काठमांडू इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान किया रात्रि में 8.30 बजे आहूजा होटल मोहन नगर में शानदार डीनर किया व रात्रि 12.30 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचे श्री पशुपतिनाथ जी की कृपा से यात्रा सकुशल समपन्न हुई । सुनील गर्ग – प्रान्तीय चैयरमेन (भ्रमण) HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat