HEADLINES HINDUSTAN

Bharat Ki Baat

C4a2e1d3 9ee2 4984 84d5 51aae444d646

विश्व पर्यावरण दिवस World Environment Day: कृषक बंधुओं द्वारा लगायी गयी नेपियर घास

सहारनपुर, HEADLINES HINDUSTAN (सू0वि0)। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेपियर घास के उत्पादन को बढाने के लिए ग्रामवासियों के सहयोग से एक एकड भूमि पर घास सहित फलदार पौधों का रोपण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा गोवंश के संरक्षण एवं भरण पोषण हेतु की गयी अपीलों एवं अथक प्रयासों से प्रभावित होकर कृषक कुलवीर सिंह द्वारा सरसीना गोशाला के लिए नेपियर घास बीज दान के साथ-साथ इसका उत्पादन भी किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा कृषक कुलवीर सिंह को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कृषक नेपियर घास के उत्पादन को बढावा देगा तथा जो भी व्यक्ति पर्यावरण शुद्धता के लिए सघन वृक्षों को लगाएगा उसको प्रशासन पुरस्कृत करेगा। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 20 कृषकों एवं नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये जिसमें ग्राम प्रधान सरसीना श्रीमती दीपा, प्रधान पति सचिन, ग्राम प्रधान सुहागनी अमित, श्री विनोद निवासी ग्राम साखन कला, ग्राम जखवाला के डॉ0 कर्मसिंह योगाचार्य आदि प्रमुख है।
इन लोगों ने पर्यावरण एवं संरक्षण हेतु अपने खेतों में प्रमुखता से नेपियर घास उगायी है तथा नीम, बरगद व पीपल आदि वृक्षों को बडे पैमाने पर रोपण किया है। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

उपजिलाधिकारी देवबन्द श्री संजीव कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण में जन सहभागिता अत्यन्त आवश्यक है तथा प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों को समझना होगा। उन्होने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं जन जागृति अभियान चलाया। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
ग्राम सरसीना में आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी देवबन्द के साथ नायब तहसीलदार श्री देवेन्द्र कुमार प्रजापति, बीडीओ नागल व ग्राम प्रधान सरसीना व ग्राम प्रधान सुहागनी तथा बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About The Author