Diwali 2022 Lakshmi Pujan Muhurat: शुभ दीपावली आज, राजयोग में लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें पूजा विधि, मंत्र और महत्व

0

Lakshmi Pujan Muhurat 2022: इस मुहूर्त में होगी लक्ष्मी पूजा Headlines Hindustan Bharat Ki Baat

अब बस कुछ ही घंटों बाद प्रदोष काल में दिवाली लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा। इसलिए सभी तरह की तैयारियां जल्द से जल्द कर लें। सभी तरह के पूजन सामग्री को पूजा स्थल के पास जमा करके रख लें। पंचांग गणना के अनुसार लक्ष्मी पूजा मुहूर्त शाम आज 06 बजकर 53 मिनट से रात 08 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। लक्ष्मी पूजन की कुल अवधि 01 घंटा 23 मिनट की है।

Diwali 2022 Live: रात्रि का शुभ चौघड़िया मुहूर्त .

चर-सामान्य: 06:19 बजे से 07:58 बजे तक
लाभ-उन्नति: 11:16 बजे से देर रात 12:54 बजे तक
शुभ-उत्तम: देर रात 02:33 बजे से कल सुबह 04:12 बजे तक
अमृत-सर्वोत्तम: कल सुबह 04:12 बजे से कल सुबह 05:51 बजे तक

Diwali 2022 Live: आज दिवाली पर क्या करें Headlines Hindustan Bharat Ki Baat

  • शास्त्रों के अनुसार, दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन की तैयारी सूर्योदय से पहले ही स्नान आदि से निवृत्त होकर कर लेनी चाहिए। 
  • पूजा से पहले घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई करनी चाहिए और घर को फूल, आम के पत्तों और रंगोली आदि से सजाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। 
  • घर के प्रवेश द्वार के दोनों ओर दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
  • दिवाली के दिन गणेश-लक्ष्मी पूजा के दौरान लाल वस्त्रों को धारण करना शुभ माना जाता है।

इस बार कार्तिक अमावस्था तिथि पर साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी लगेगा और दिवाली भी मनाई जाएगी। हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज यानी 24 अक्तूबर को कार्तिक अमावस्या की तिथि शाम 05 बजकर 29 मिनट से शुरू हो जाएगी और इसका समापन 25 अक्तूबर को शाम 04 बजकर 20 मिनट पर हो जाएगा। लेकिन सूर्य ग्रहण के लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल सुबह तड़के शुरू हो जाएगा। इस तरह से 24 अक्तूबर को रात के समय लक्ष्मी पूजा की जाएगी। लेकिन 25 अक्तूबर को भोर में सूतक लगने के कारण लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्तियों समेत सभी मंदिर के दरवाजे या पर्दे बंद करना पड़ेगा।

Headlines Hindustan Bharat Ki Baat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *