उद्योगबंधुओं की समस्याओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं: जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र

0

सहारनपुर, दिनांक 27 मई, 2023 (सू0वि0)। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सायं 05ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सभी उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat
जिलाधिकारी ने सभी उद्योग बंधुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने उद्योगांे को कारखाना एक्ट के अन्तर्गत 15 दिनों के अंदर रजिस्टर्ड करवाएं। इस रजिस्टेªेशन में आवश्यक एनओसी जारी करने वाले विभागों को नियमानुसार एनओसी जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए डाटाबेस होना आवश्यक है। इस डाटाबेस के लिए फैक्ट्री एक्ट में उद्योगों का रजिस्टर्ड हेाना जरूरी है। उद्योग बंधु बैठक के संबंध में कहा कि यह एक समन्वयकारी बैठक है। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में अधिकतम उद्योग लगाने का वातावरण बनाने में जिला प्रशासन पूरी तरीके से प्रयासरत है। यह समन्वय सामूहिक चेतना को जागृत करेगा तथा अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने और जनपद की प्रगति उच्चतम स्तर प्राप्त करवाने में सहयोग प्रदान करेगा।
उद्योग बंधुओं की बैंकर्स से संबंधित समस्याअेां के दृष्टिगत उन्होने से अलग से बैठक करने तथा एलडीएम को निरंतर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारियेां को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों से मैं परिणाम चाहता हूँ, जो अपने स्तर से संभव हो उसे करें अन्यथा आगे कार्यवाही के लिए प्रस्तावित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योगबंधुओं से जुडे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें। हसनपुर चुंगी से मेडीग्राम हास्पिटल तक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट लगाने का जो कार्य शेष है उसको संबंधित अधिकारी द्वारा यथाशीघ्र नियमानुसार करवाने के निर्देश दिये। दिल्ली रोड पर पानी की निकासी की व्यवस्था के संबंध में नाला निर्माण के दृष्टिगत 02 सप्ताह के अंदर कार्य पूरा करने एवं कूडे के समयबद्ध निस्तारण के लिए यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश नगर निगम को दिये। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat
दिल्ली रोड स्थित छिदबना रोड पर कार्यरत ईकाई स्थापित है परन्तु इस क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी हो रही है जिससे औद्योगिक इकाईयों को नुकसान पंहुच रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के अधिकारी को निर्देश दिये कि उद्योग बंधु समिति के सदस्यों के साथ जाकर निरीक्षण करते हुए कार्य में प्रगति लाएं। लघु उद्योग भारती द्वारा अवगत कराया गया कि रसूलपुर हमीमपुरा से लेकर साईं मंदिर तक औद्योगिक इकाईयां स्थित है लेकिन यहां पर मूलभूत सुविधाएं नहीं है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। कामधेनु काम्पलेक्स में विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य को यथाशीघ्र किया जाए।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिये कि उद्योग बन्धुओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में पारित निर्णयों का समय से अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निराकरण में तेजी लाए। किसी भी समस्या की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित सभी आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।  
उद्यमियों द्वारा देवबन्द के प्रशासनिक भवन की भूमि में सृजित भूखण्डों के आवंटन को निरस्त करते हुए कार्यवाही करने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मुख्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त करें। देहरादून रोड पर कैलाशपुर बिजली घर में हो रहे विद्युत अवरोधन के संबंध में जिलाधिकारी ने दूरभाष से विद्युत विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारी से वार्ता की। उपायुक्त उद्योग को डीओ लेटर भेजने के निर्देश दिये। मेघछप्पर द्रोणपुर कालोनी अम्बाला रोड की विद्युत सप्लाई ग्रामीण विद्युत केन्द्र से हटाकर शहरी विद्युत केन्द्र में किये जाने के दृष्टिगत संबंधित एक्सईन को निरीक्षण कर 15 जून तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिये।
उद्योग बंधुओं द्वारा नगर आयुक्त को अगली बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया ताकि नगर निगम से संबंधित उद्योग बंधुओं की समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण हो सके। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat
उपायुक्त उद्योग श्री सिद्धार्थ यादव को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रमाण पत्र मिलने पर उद्योग बंधुओं द्वारा सराहना की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, उद्यमीगण श्री अनुपम गुप्ता, श्री रविन्दर मिगलानी, श्री प्रियेश गर्ग सहित अन्य उद्यमी और विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *