HEADLINES HINDUSTAN

Bharat Ki Baat

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक: डॉ0 शिवांका गौड

सहारनपुर, दिनांक 27 मई, 2023 (सू0वि0)। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सांय 06ः00 बजे कलेक्ट्रेट  सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने मातृत्व सुरक्षा योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आशा कार्यक्रम समीक्षा, रोगी कल्याण, परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम, प्रतिरक्षण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर आदि की समीक्षा की। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी सरकारी चिकित्सालयों में प्रसव की संख्या कम पाए जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने सख्त निर्देश दिये कि संस्थागत प्रसव को बढाया जाए। उन्होने कहा कि सभी चिकित्सक अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करें। सीएचसी एवं पीएचसी से अनावश्य रूप से किसी मरीज को जिला चिकित्सालय रेफर न किया जाए। उन्होने नियमित टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिये। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने एचबीएनसी कार्यक्रम में आशाओं की डोर टू डोर विजिट कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्यानुसार विजिट बढायी जाए ताकि टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण हो सके। स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत वितरित किये जाने वाले चश्मों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शीघ्रता से वितरित किया जाए। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति के बारे में जानकारी ली। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में लगी टीमों को निर्देश दिये कि स्कूलों में प्रतिमाह विजिट करें। उन्होने सभी चिकित्सालयों पर बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए। चिकित्सालयों में जीवन रक्षक दवाओं एवं चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिसकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 शिवांका गौड, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे। Headlines Hindustan Bharat Ki Baat