आयुष्मान भारत योजना की मनायी गयी चौथी वर्षगांठ: मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक

0

सहारनपुर, दिनांक 23 सितम्बर, 2022 (सू0वि0)।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
जनपद के टी0बी0 सेन्टोरियम हाल में आयोजित एक जनपद स्तरीय कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना की चौथी वर्षगांठ मनायी गयी।
इस अवसर पर अनेक आयुष्मान भारत लाभार्थियों को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड वितरित किये गये तथा कुछ आयुष्मान भारत लाभार्थियों द्वारा निःशुल्क उपचार के अपने अनुभवों को साझा किया गया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्राथमिकता की योजना है। जिसके माध्यम से गरीब भी निःशुल्क, उत्तम चिकित्सा प्राप्त करने में सक्षम हो पा रहा है। भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री राकेश जैन ने आयुष्मान योजना के लिये सरकार का धन्यवाद दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक ने बताया कि आयुष्मान भारत विश्व की सबसे बडी स्वास्थ्य बीमा येाजना है जिसके अन्तर्गत पूरे भारत की लगभग आधी आबादी को इसका लाभ दिया जा रहा है। सहारनपुर जनपद में भी अब तक लक्षित 233587 परिवारों में से 1.77 लाख परिवारों के 4.32 लाख आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है। आयुष्मान कार्ड बनाने में सहारनपुर पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। इसके अलावा जनपद के 45 हजार से अधिक लाभार्थियों ने इस योजना के अन्तर्गत देश के विभिन्न प्रसिद्ध व स्थानीय चिकित्सालयों में अपना निःशुल्क उपचार करवाया है। अब इस योजना में किडनी, कार्निया और बोनमैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा भी जोडी जा रही है। अभी तक इलाज के लिये 1592 पैकेज थे जो अब बढकर 1957 हो चुके है। 832 पैकेज में दरों को भी बढाया गया है। 15 सितम्बर 2022 से नयी पैकेज लिस्ट 2.2 लागू हो गयी है। वर्तमान में पुरानी आयुष्मान सूचियों के अलावा समस्त अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों, कुछ श्रमिक पंजीकरण लाभार्थियों को भी इस योजना में जोडकर लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही राजकीय कर्मचारियों व आशा बहनों को भी इस योजना का लाभ दिये जाने की योजना है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 धर्मवीर, डॉ0 पूजा शर्मा, डॉ0 सत्यप्रकाश, डॉ0 रणधीर सिंह, डॉ0 अखिल टण्डन, डॉ0 अरविन्द चौधरी, खालिद हुसैन, डॉ0 सुशील गुप्ता, प्रबन्धक हिमांशु, निशांत शर्मा, बृजेश, डॉ0 आशीष, श्री शीतल विश्नोई, मनोज ठाकुर, रेखा रोहिला आदि उपस्थित रहे।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *