HEADLINES HINDUSTAN

Bharat Ki Baat

World Heart Day: विश्व हृदय दिवस’ के अवसर पर कैंप, गोष्ठी रैली आयोजित: नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड़

सहारनपुर: World Heart Day विश्व हृदय दिवस’ के अवसर पर आयोजित कैंप, गोष्ठी रैली व पोस्टर प्रतियोगिता के सम्बन्ध में आज दिनांक 29 सितम्बर 2022 विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव मांगलिक के आदेशानुसार एवं नोडल अधिकारी एन0सी0डी० श्रीमति शिवांका गौड़ के निर्देशन में एस0बी0डी0 जिला चिकित्सालय के प्रांगण में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, बी0एम0आई0 आदि की स्क्रीनिंग हेतु एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया |

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक माननीय राजीव गुम्बर जी द्वारा फीता काटकर किया गया । राजीव गुम्बर जी दुद्वारा स्वस्थ हृदय के कारागार उपाए बताते हुए समझाया कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन पैदल चलने व व्यायाम करने पर विशेष ध्यान देने को समझाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० संजीव मांगलिक द्वारा तेल युक्त पदार्थों के दुष्प्रभाव बताते हुए हरी सब्जी एवं फल के लाभ से अवगत कराया जो की स्वस्थ रहने के कारागार उपाए है और साथ ही हृदय आघात के प्रमुख लक्ष् जैसे अत्यधिक पसीने आना, घबराहट होना छाती में असहनीय दर्द होना आदि के बारे में बताया |HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

एन०सी०डी० कार्यक्रम के जनरल फिजीशियन डॉ0 अनिल कुमार बोहरा द्वारा शुगर, ब्लड प्रेशर के मरीजों का उपचार किया। गया। इसी अवसर पर राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के कर्मचारियों द्वारा स्टाल लगाकर जन जागरूकता हेतु पम्पलेटस वितरित किये गये तथा लोगो कि भान्ति का निराकरण किया गया।

इसी मौके पर ए0एन0एम0 प्रशिक्षण केंद्र जनपद सहारनपुर में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा तीन सांत्वना पुरस्कार छात्राओं को स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा देकर सम्मानितः किया गया इसी अवसर पर ए०एन०एम०टी०सी० सभागार में सभी छात्राओं के साथ से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी मै नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड द्वारा ऑडियो विजुयल के माध्यम से हार्ट अटैक के प्रमुख लक्ष्ण बताते हुए अपनी दिनचर्या में बदलाव लाने के महत्व को समझाया गया।

उक्त कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय यादव, डॉ० सत्य प्रकाश तथा ए०एन०एम०टी०सी० प्रशिक्षण केंद्र के ट्यूटर श्रीमती विभा, प्रीति व हिमांशु एवं एन0सी0डी0 टीम के लोहित भारती, मुदस्सर अली, चेतन मदान, पंकज कुमार व दीपाशु सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat