CDO सीडीओ के निरीक्षण में मिले विकास भवन के 46 कर्मी अनुपस्थित: मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार

0
defa8fb2-8a14-48a7-8b87-73eb34dc3cf3

सहारनपुर, दिनांक 06 अक्टूबर, 2022 (सू0वि0)। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 
मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार द्वारा आज प्रातः 10.20 बजे विकास भवन स्थित संचालित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विभिन्न कार्यालयों के कुल 46 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण उपलब्ध कराये जाने निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान जिला विकास कार्यालय में श्रीमती ललिता कौर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,

जिला दिव्यांगजन कल्याण सशक्तिकरण कार्यालय में श्री अनमोल यादव, कनिष्ठ सहायक,

जिला अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक््फ विभाग, कार्यालय में श्री अजलान शाह, कनिष्ठ सहायक, श्री गालिब हसन, कम्प्यूटर आपरेटर, श्री अमित कुमार, मण्डल कम्प्यूटर आपरेटर, श्री सचिन कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर,

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य कार्यालय मे श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक श्रीमती सुनीता शाही म0नि0,

जिला समाज कल्याण कार्यालय में श्री कमलेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी (विकास), श्री अभिषेक शर्मा, सहायक लेखाकार एवं श्री विनय कुमार, कनिष्ठ सहायक, श्री अमित कुमार, क0आ0, श्री जावेद क0आ0, श्री आस मोहम्मद, क0आ0,

अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण कार्यालय में श्री विजय दुबे, अधिशासी अभियन्ता, श्री सजय कुमार, वरिष्ठ सहायक, श्रीमती सुमित्रा रानी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,

मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय में श्री सुधीर सिंह, वरिष्ठ सहायक, श्री शिव कुमार, अ0स0अ0, श्री बिजेन्द्र कुमार, अ0स0अ0, श्री अमित कुमार, कनिष्ठ सहायक, श्रीमती सुदेश देवी, कनिष्ठ सहायक,

जिला पंचायत राज कार्यालय में श्री आलोक शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी, श्री देवभास्कर पाण्डेय, डीपीएम, श्रीमती मन्जू, कनिष्ठ सहायक,

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता कार्यालय में श्री विजय प्रकाश वर्मा, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, श्री मुकेश कुमार, वरिष्ठ सहायक, श्री धमेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक, सुश्री पिंकी सैनी, सहायक लेखाकार, नेहा शर्मा, कनिष्ठ सहायक, श्री कुलदीप यादव, कनिष्ठ सहायक,

उपायुक्त, स्वतः रोजगार कार्यालय में श्री सुजीत कुमार वर्मा, लेखाकार, श्री दलगंजन सिंह, डीएमएम, श्री अनुज कुमार, डीएमएम, श्री सागर कुमार, लेखा सहायक, श्री हिमांशु त्यागी, कनिष्ठ सहायक, श्रीमती गीता राय, बीएमएम,  

जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में श्री लाल सिंह, वर्ग-2, श्री विपुल शर्मा, कनिष्ठ सहायक, श्री विपिन कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,

जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय में श्री साजिद अली खॉ, प्रधान सहायक, श्री गौरव ठाकुर, प्रधान सहायक, श्री दिनेश कुमार, वरिष्ठ सहायक, श्री देशराज, वाहन चालक श्री मुकेश कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, सहायक अभियन्ता,

लघु सिंचाई कार्यालय में श्री राहत अली, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कुल संख्या 46 अनुपस्थित पाये गये है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *